येरुसलम (Jerusalem)। इस्राइल और हमास (Israel and Hamas war) के बीच युद्ध जारी है। इस बीच, इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Israeli Prime Minister Benjamin Netanyahu) ने एक बार फिर साफ किया कि इस्राइल रक्षा बल (आईडीएफ) (Israel Defense Forces – IDF) राफा में जमीनी अभियान (Ground campaign in Rafah.) को आगे बढ़ाएगी। उन्होंने कहा कि मैंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden) को भी इस बारे में जानकारी दे दी है। नेतन्याहू ने मंगलवार को विदेश और रक्षा समिति को बताया कि राफा में प्रवेश करने के मामले में अमेरिका के साथ हमारी असहमति है। गौरतलब है कि सात अक्तूबर से हमास और इस्राइल के बीच से युद्ध जारी है, जब हमास ने इस्राइल पर पांच हजार से अधिक मिसाइलें एक साथ दाग दी थीं। युद्ध में अब तक दोनों पक्षों के 30 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
नेतन्याहू बोले- हमारे पास कोई चारा नहीं है
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नेतन्याहू ने आगे कहा कि हम हमास को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमास की शेष बटालियन को नष्ट करने के लिए हमें राफा में प्रवेश करने की जरूरत है। हम राफा में हमला करने के लिए दृढ़ हैं। हमास को खत्म करने के लिए ग्राउंड ऑपरेशन के अलावा कोई और रास्ता नहीं है। मैंने अमेरिकी राष्ट्रपति को साफ कर दिया है कि हम हमास के खात्मे के लिए प्रतिबद्ध हैं और जमीनी अभियान के अलावा हमारे पास कोई चारा नहीं है।
इस्राइल की यह बड़ी गलती होगी: जैक सुलिवन
बता दें, बाइडन ने सोमवार को फोन कॉल के दौरान नेतन्याहू को मामले में समर्थन देने से इनकार कर दिया है। अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सुलिवन ने कहा यह जमीनी अभियान एक गलती होगी। इससे निर्दोष नागरिकों की मौत होगी। गाजा में अराजकता और गहरी होगी। इजरायल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग-थलग पड़ सकता है।
हमले के यह तीन कारण
हमास ने कहा कि ये यरूशलम में अल-अक्सा मस्जिद को इस्राइल की तरफ से अपवित्र करने का बदला है। हमास ने कहा कि इस्राइली पुलिस ने अप्रैल 2023 में अल-अक्सा मस्जिद में ग्रेनेड फेंक इसे अपवित्र किया था। इस्राइली सेना लगातार हमास के ठिकानों पर हमले कर रही है और अतिक्रमण कर रही है। इस्राइली सेना हमारी महिलाओं पर हमले कर रही है। हमास के प्रवक्ता गाजी हमाद ने अरब देशों से अपील है कि इस्राइल के साथ अपने सभी रिश्तों को तोड़ दें। हमाद ने कहा कि इस्राइल एक अच्छा पड़ोसी और शांत देश कभी नहीं हो सकता है।
कतर को है गाजा में युद्धविराम की उम्मीद, राफा में तबाही की आशंका
कतर के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माजिद अल-अंसारी ने कहा है कि दोहा में इस्राइल के खुफिया प्रमुख के साथ युद्धविराम पर हुई वार्ता के बाद कतर को सावधानीपूर्ण लेकिन आशावादी उम्मीदें हैं। हालांकि उन्होंने राफा में इस्राइली जमीनी अभियान पर कहा कि यह तबाही ला सकता है। कतर के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि युद्धविराम पर पहुंचने की कोशिश के उद्देश्य से हुई बातचीत के बाद इस्राइल के मोसाद (खुफिया) प्रमुख डेविड बार्निया दोहा छोड़ गए हैं। उन्होंने कहा कि इस्राइल व हमास के बीच तकनीकी बातचीत चल रही है और कतर दोनों पक्षों के बीच संदेश पहुंचा रहा है। अल-अंसारी ने कहा, मुझे नहीं लगता कि हम अभी ऐसे क्षण में हैं जहां हम कह सकें कि हम किसी समझौते के करीब हैं।
ब्लिंकन करेंगे सऊदी और मिस्र का दौरा
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन इस सप्ताह सरकारी नेताओं से मिलने और इस्राइल-हमास में तत्काल युद्धविराम समझौते तक पहुंचने के प्रयासों पर चर्चा करने के लिए सऊदी अरब और मिस्र दौरा करेंगे। इसमें यह सुनिश्चित करना भी शामिल है कि हमास अब शासन नहीं कर सकता।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved