नई दिल्ली (New Delhi)। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी (public sector company) आईआरईएल (इंडिया) लिमिटेड (IREL (India) Limited) से केंद्र सरकार (Central Government) को लाभांश किश्त (dividend installment) के रूप में लगभग 111 करोड़ रुपये (Approximately Rs 111 crore) मिले हैं।
वित्त मंत्रालय के निवेश और लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव तुहिन कांत पांडेय ने मंगलवार को ‘एक्स’ पोस्ट पर जारी एक बयान में यह जानकारी दी है। पांडेय ने बताया कि सरकार को आईआरईएल (इंडिया) लिमिटेड से लाभांश किश्त के रूप में लगभग 111 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि आईआरईएल (इंडिया) लिमिटेड, भारत सरकार का एक सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है। इसका मुख्यालय मुंबई में है। यह दुर्लभ पृथ्वी धातुओं के खनन और शोधन में विशेषज्ञता रखता है। आईआरईएल, भारत का परमाणु ऊर्जा विभाग (डीएई) के प्रशासनिक नियंत्रण में आता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved