नई दिल्ली: दिल्ली आबकारी नीति घोटाले मामले (Delhi Excise Policy Scam Cases) में अब तक सुनवाई कर रहे विशेष जज एमके नागपाल का ट्रांसफर (Transfer of special judge MK Nagpal) हो गया है. उनकी जगह अब जज कावेरी बावेजा की नियुक्ति (Appointment of Judge Kaveri Baweja) हुई है. यानी अब इस मामले की सुनवाई कावेरी बावेजा करेंगी. बता दें कि ED इस शराब घोटाले में आम आदमी पार्टी और उसके नेताओं को आरोपी बना रही है. आप नेता और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और राज्यसभा सांसद संजय सिंह इसी घोटाले के मामले में जेल में हैं.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय ने कई बार समन भेजा है. हाल ही में उन्हें 9वां समन भेजा गया है. उन्हें 21 मार्च को पेश होने के लिए कहा गया है. पिछले समन पर पेश नहीं होने के मामले में उन्हें शनिवार को ही दिल्ली की एक अदालत से जमानत मिली है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को केंद्रीय एजेंसी ने पहला समन 2 नवंबर 2023 को भेजा था लेकिन वह पेश नहीं हुए.
इसके बाद एजेंसी ने उन्हें 21 नवंबर, 3 जनवरी, 18 जनवरी, 2 फरवरी, 19 फरवरी, 26 फरवरी और 4 मार्च को समन भेजा था. सीएम केजरीवाल किसी भी समन पर पेश नहीं हुए और केंद्र सरकार पर एजेंसी के गलत इस्तेमाल का आरोप लगाया. आम आदमी पार्टी और दिल्ली के मुख्यमंत्री का दावा है कि केंद्रीय एजेंसी ईडी उन्हें गिरफ्तार करना चाहती है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved