शिवपुरी। शिवपुरी (Shivpuri) के स्कूल संचालक रघुवीर धाकड़ (Raghuveer Dhaakad) की पुत्री राजस्थान के कोटा (Kota of Rajasthan) में रहकर NEET की तैयारी कर रही थी। इसी बीच बीते दिनों उसका अज्ञात बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया। आरोपियों ने अपहरण के 48 घंटे बाद बच्ची के पिता को संपर्क किया और 30 लाख रुपए फिरौती देने की मांग की। लड़की के रस्सी से बांधकर रखने की फोटो भी भेजे। पिता रघुबीर खबर लगते ही कोटा पहुंचे और थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
जब परेशान पिता की खबर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) तक पहुंची तो वह तुरंत ही इस मामले की तहकीकात में लग गए। सर्वप्रथम ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से बात की और राजस्थान पुलिस द्वारा मामले की जल्द से जल्द तहकीकात कर बच्ची को वापस लाने का आग्रह किया। यही नहीं उन्होंने पीड़ित बच्ची के पिता से भी फ़ोन पर बात की और उन्हें आश्वासन दिलाया, अब बेटी को वापस लाने की जिम्मेदारी मेरी है, आप और आपका परिवार अपना ख्याल रखे। वह सिर्फ आपकी बेटी नहीं बल्कि मेरी बेटी है।
View this post on Instagram
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved