इंदौर। भाजपा अब अपना प्रत्याशी घोषित होते ही लोकसभा क्षेत्र में कार्यकर्ता सम्मेलन करने जा रही है। इसकी शुरुआत दो दिन बाद 21 मार्च से होगी। सम्मेलन के बाद जनसंपर्क शुरू हो जाएगा। वैसे रंगपंचमी के बाद ही चुनावी रंग चढऩे की संभावना है, क्योंकि एक सप्ताह तक लोग त्योहार में व्यस्त रहेंगे।
कल दोपहर भाजपा कार्यालय पर भाजपा के प्रमुख नेताओं की बैठक में चुनाव प्रचार-प्रसार के लिए योजनाएं बनाई गईं। बैठक में मंत्री तुलसी सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, लोकसभा संयोजक रवि रावलिया, विधायक रमेश मेंदोला, गोलू शुक्ला, मालिनी गौड़, मधु वर्मा, जिलाध्यक्ष चिंटू वर्मा, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय, गोपीकृष्ण नेमा, मनोहर मेहता, आईडीए के पूर्व अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा मौजूद रहे। बड़े नेताओं ने कहा कि हमारे पास अभी 55 दिन का समय चुनाव प्रचार के लिए बचा है, लेकिन केंद्र और प्रदेश से आने वाले कार्यक्रमों के लिए भी हमें समय देना पड़ेगा।
इसलिए ज्यादा से ज्यादा समय आम लोगों के बीच जाकर अपनी बात करने में बिताएं। बैठक में किस प्रकार से आम लोगों से मिला जाएगा और कार्यकर्ताओं तथा पदाधिकारियों को किस तरह की जवाबदारी दी जाएगी, इस बारे में भी जानकारी दी गई। नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने बताया कि 21 मार्च से कार्यकर्ता सम्मेलन हर क्षेत्र में शुरू हो जाएंगे, जिसमें मार्गदर्शन देने वरिष्ठ नेताओं को भेजा जाएगा। सभी 8 सीटों पर चुनाव प्रबंधन समितियां बन गई हैं और इन समितियों के माध्यम से काम भी शुरू हो गया है। 25 मार्च को होली और उसके बाद रंगपंचमी निपटने के बाद ही जनसंपर्क शुरू हो सकेगा। वहीं यह भी तय हुआ कि बड़े और स्थानीय नेताओं को एक विधानसभा में तीन दिन रुककर वहां कार्यकर्ताओं से संपर्क करना होगा। बैठक में 8 लाख से भाजपा प्रत्याशी लालवानी को जिताने पर भी बात हुई। इसके लिए विस्तृत कार्ययोजना बनाई जाएगी। फिलहाल उन 469 मतदान केंद्रों पर ध्यान दिए जाने की भी बात की गई, जहां से भाजपा लगातार हारती रही है। आज फिर दोपहर में भाजपा कार्यालय पर चुनिंदा नेताओं की एक बैठक और रखी गई है, जिसमें चुनावी रणनीति पर चर्चा होगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved