इंदौर। खजुराहो लोकसभा सीट छोडक़र शेष 18 सीटों पर कांग्रेस आज अपने उम्मीदवार घोषित कर सकती है। इंदौर (Indore) को लेकर भी आज होने वाली बैठक में फैसला होने की उम्मीद है। अब कांग्रेस (Congress) भी चाह रही है कि जल्द से जल्द वह बची हुई सीटों की घोषणा कर दें, क्योंकि आचार संहिता लग चुकी है और अब नेताओं को अपने दौरे शुरू करना है।
आज दिल्ली में कांग्रेस की स्क्रीनिंग समिति की बैठक के बाद सीईसी की बैठक होना है, जिसमें बची हुई सीटों पर फैसला होना है। इनमें इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर (Indore, Bhopal, Jabalpur, Gwalior) जैसी बड़े शहरों की सीटें भी शामिल हैं। इन्ही सीटों पर सबसे ज्यादा होमवर्क कांग्रेस के नेताओं को करना पड़ रहा है। पहले बड़े नेताओं को ऐसी सीटों पर लड़ाने की बात कही जा रही थी, लेकिन अधिकांश नेताओं के मना करने के बाद पार्टी ने कुछ जगह युवा उम्मीदवारों को मैदान में उतारने का फैसला लिया है। इंदौर को लेकर प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी फंूक-फूंककर कदम रख रहे हैं, क्योंकि यह उनका गृह जिला है। यहां से अगर भाजपा अपनी जीत की लीड बढ़ाती है तो पटवारी पर सवाल उठेंगे, इसलिए यहां से दमदार प्रत्याशी का नाम सामने लाने की तैयारी है, लेकिन बड़े नेताओं ने अपने हाथ खींच लिए हैं। शनिवार को हुई समन्वय समिति की बैठक में भी किसी एक नाम पर सहमति नहीं बन पाई और गेंद भोपाल तथ दिल्ली के पाले में चली गई है। इंदौर से बागड़ी के बाद अक्षय बम का नाम सामने आया है, लेकिन वे शंकर लालवानी के सामने कड़ी टक्कर नहीं दे पाएंगे, इसकी जानकारी कांग्रेसी पहले ही बड़े नेताओं को दे चुके हैं। फिर भी इस सीट पर फैसलाा नहीं हो पा रहा है। भंवरसिंह शेखावत के भी हां और कभी ना ने भी कांग्रेस नेताओं को बीच मझधार में खड़ा कर रखा है। संभवत: आज होने वाली बैठक में यह सस्पेंस समाप्त होने की उम्मीद बताई जा रही है, वहीं कुछ नेताओं का कहना है कि आज की बैठक में अगले माह होने वाले मतदान की सीटों को लेकर चर्चा की जाएगी और हो सकता है कि इंदौर का फैसला आज की बैठक में अटक जाए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved