पटना: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के साथ ही पूरा देश इलेक्शन मोड में आ गया है लेकिन दूसरी तरफ सियासी दलों में अभी भी सीटों के बंटवारे को लेकर सस्पेंस बरकरार है. बात चाहे एनडीए की हो या फिर इंडिया गठबंधन की, किसी भी तरफ से अभी तक सीटों का बंटवारा नहीं हो सका है. इस बीच जो बड़ी खबर सामने आ रही है उसके मुताबिक किसी भी वक्त बिहार को लेकर एनडीए में सीटों के बंटवारे का ऐलान हो सकता है.
सूत्रों के मुताबिक बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए में सीटों के बंटवारे का फार्मूला लगभग तय हो चुका है. यही कारण है कि इस पर अंतिम मुहर लगाने के लिए खुद बिहार के सीएम और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार सोमवार की शाम दिल्ली जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक नीतीश कुमार दिल्ली जाने के बाद किसी भी वक्त सीटों को लेकर एलान हो सकता है.
इस बीच सूत्रों से जो खबर मिली है उसके मुताबिक एनडीए गठबंधन में सीटों का बंटवारा का फार्मूला भी सामने आ गया है. इस फार्मूले के तहत बीजेपी को 17 सीटें, जेडीयू को 16 सीटें, चिराग पासवान की पार्टी को LJP (RV) को 5 सीटें, जीतन राम मांझी की पार्टी ( HAM) को 1 सीट, उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी ( RLM) को 1 सीट मिल सकती है लेकिन जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक उपेंद्र कुशवाहा 1 सीट और यानी बिहार में अपनी पार्टी के लिए दो सीटें चाहते हैं. मुकेश सहनी को लेकर अभी तस्वीर क्लियर नहीं हुई है.
जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक बिहार में एनडीए के दोनों बड़े घटक दलों बीजेपी और जेडीयू के बीच 1-2 सीटों की अदला बदली भी हो सकती है, साथ ही कुछ चेहरों यानी सीटिंग सांसदों का टिकट कटना भी लगभग तय ही माना जा रहा है. मालूम हो कि बिहार में सातों फेज में लोकसभा के चुनाव होने हैं ऐसे में टिकट बंटवारा अब तक नहीं होने से संभावित प्रत्याशियों की धड़कनें भी तेज हो गई हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved