• img-fluid

    मिस्र के लिए यूरोपीय संघ ने 8 अरब अमेरिकी डॉलर के पैकेज की घोषणा की

  • March 18, 2024

    काहिरा (Cairo)। यूरोपीय संघ (European Union) ने नकदी संकट से जूझ रहे मिस्र (Egypt) के लिए रविवार को 7.4 अरब यूरो (आठ अरब अमेरिकी डॉलर) (7.4 billion euros (eight billion US dollars) के सहायता पैकेज की घोषणा (Announcement of aid package) की।


    यह फैसला ऐसे समय किया गया है जब पड़ोसी देशों में आर्थिक दबाव और संघर्ष बढ़ने के मद्देनजर अधिक संख्या में प्रवासियों के यूरोप की ओर रुख करने की चिंता बढ़ती जा रही है। मिस्र के अधिकारियों ने बताया कि इस समझौते पर यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेएन और बेल्जियम, इटली, ऑस्ट्रिया, साइप्रस और यूनान के नेताओं द्वारा रविवार को हस्ताक्षर किए जाने की उम्मीद है।

    इस बीच मानवाधिकार समूहों ने मिस्र के मानवाधिकार रिकॉर्ड को लेकर उसकी आलोचना की है। समझौते पर हस्ताक्षर के लिए रविवार दोपहर बाद होने वाले समारोह से पहले मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी ने वॉन डेर लेएन और अन्य यूरोपीय नेताओं से अलग-अलग मुलाकात की।

    काहिरा स्थित यूरोपीय संघ के मिशन के अनुसार, सहायता पैकेज में अरब दुनिया के सबसे अधिक आबादी वाले देश के लिए अगले तीन वर्षों में अनुदान और ऋण दोनों शामिल हैं। मिशन के एक दस्तावेज के अनुसार ज्यादातर धनराशि यानी 5.4 अरब अमेरिकी डॉलर वित्तीय सहायता के रूप में दिए जाएंगे।

    Share:

    10 साल से लापता विमान पर एक्सपर्ट ने किया बड़ा दावा, सुसाइडल था पायलट, ले ली 239 यात्रियों की जान

    Mon Mar 18 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । आज से करीब एक दशक पहले साल 2014 में पूरी दुनिया उस वक्त हैरान रह गई थी, जब MH370 विमान (plane) रहस्यमयी तरीकों से लापता (missing) हो गया. इसे एविएशन के इतिहास का सबसे बड़ा रहस्य बताया गया. विमान में 239 यात्री सवार थे. उनके साथ क्या हुआ, कोई नहीं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved