राऊ क्षेत्र में मैनेजर की पत्नी की संदिग्ध मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
इन्दौर। राऊ इलाके में एक महिला की संदिग्ध मौत हो गई। वह बाल्टी में औंधे मुंह पड़ी हुई मिली। घटना की जानकारी महिला के पति को मकान मालकिन ने दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति साफ होगी।
राउ पुलिस ने बताया कि नंदविहार कॉलोनी में घटना हुई। यहां किराए का मकान लेकर तरुवेंद्र द्विवेदी पत्नी शैलजा के साथ रहता है। तरुवेंद्र पीथमपुर में एक कंपनी में क्वालिटी मैनेजर है। शनिवार को उसकी मकान मालकिन सुषमा का उसके पास फोन आया और उसने बताया कि शैलजा बाथरुम में औंधे मुंह बाल्टी में पड़ी हुई है, उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत बता दिया। प्रांरभिक पड़ताल में यह लग रहा है कि पैर फिसलने से वह गिर गई होगी। शैलजा और तरुवेंद्र की शादी डेढ़ साल पहले ही हुई थी। तरुवेंद्र पहले गुजरात की कंपनी में नौकरी करता था। एक मार्च को कपंनी बदलने के बाद वह राऊ शिफ्ट हुआ था। सुबह उसे पत्नी शैलजा ने टिफिन दिया और कंपनी रवाना किया था। तरुवेंद्र मूल रूप से रीवा का रहने वाला है। घटना की जानकारी शैलजा के मायके पक्ष को दे दी गई है। उनके बयान भी पुलिस लेगी और आगे की कार्रवाई करेगी।
नाबालिग ने मौत को गले लगाया
एक नाबालिग ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। वह बीमारी से परेशान थी। 16 साल की नंदिनी पिता सरवन निवासी हरदा का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां उसकी मौत हो गई। परिजन ने बताया कि उसे मिर्गी की बीमारी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया है। जांच की जा रही है, उसके बाद ही स्थिति साफ होगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved