एक सप्ताह में शहर में गाडिय़ां फोडऩे की दूसरी वारदात
इन्दौर। शहर में गाडिय़ां फोडऩे की घटनाएं तो आए दिनों सामने आती हैं, लेकिन पहली बार गाडिय़ों में तोडफ़ोड़ करने वालों में एक युवती पकड़ी गई है। इसके पहले बम फेंकने में एक युवती पकड़ी गई थी, जो यह बताता है कि शहर में होने वाले अपराधों में अब महिलाओं (Women) की भूमिका बढ़ रही है।
पिछले एक साल से शहर में विजयनगर, कनाडिय़ा और एरोड्रम में हुई चार हत्याओं में महिलाएं पकड़ी गई थीं। एरोड्रम की दोनों हत्याओं की मास्टरमाइंड (MasterMind) महिलाएं थीं, जबकि कनाडिय़ा और विजयनगर में युवतियां हत्या के मामले में पकड़ी गई थीं, वहीं ड्रग्स में पिछले साल पुलिस ने एक दर्जन महिलाओं को पकड़ा है। इस माह आजाद नगर में ड्रग्स के मामले में एक महिला पकड़ी गई थी। इसके अलावा एडवाइजरी फ्रॉड में भी आधा दर्जन महिलाएं पकड़ी जा चुकी हैं। एक धार्मिक स्थल पर बम फेंकने के मामले में पुलिस ने कुछ माह पहले एक युवती को पकड़ा था, जो फुटेज में बम फेंकते हुए कैद हुई थी। अब कल पहली बार बाणगंगा क्षेत्र में गाडिय़ों में तोडफ़ोड़ करने के मामले में एक नाबालिग युवती पकड़ी गई है, जबकि उसके छह साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनका जुलूस निकाला था। हालांकि शहर में अब हर माह दो से तीन घटनाएं गाडिय़ों में तोडफ़ोड़ और गाडिय़ां जलाने की घटना सामने आती रहती हैं। इस सप्ताह भी भंवरकुआं और बाणगंगा में दो मामले सामने आए हैं। इसके पीछे नशे का बढ़ता कारोबार प्रमुख है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved