• img-fluid

    WPL 2024 का खिताब जीतने वाली टीम होगी मालामाल, करोड़ों में दी जाएगी प्राइज मनी

  • March 16, 2024

    डेस्क। वुमेंस प्रीमियर लीग 2024 अपने आखिरी दौर में पहुंच गई है। इस सीजन का फाइनल मैच दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की टीमों के बीच खेला जाएगा। दिल्ली कैपिटल्स की टीम लीग स्टेज में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम रही थी और उसने प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर फिनिश किया था। ऐसे में उसने सीधा फाइनल में अपनी जगह बनाई थी। वहीं, आरसीबी की टीम मुंबई इंडियंस को एलिमिनेटर मैच में हराकर फाइनल में आ रही है।

    WPL 2024 का खिताब जीतने से एक कदम दूर
    दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की टीम अब वुमेंस प्रीमियर लीग का खिताब जीतने से एक कदम दूर हैं। दोनों ही टीमों की नजर अपने पहले खिताब पर रहने वाली है। खास बात ये है कि इन दोनों फ्रेंचाइजियों की मेंस टीम ने भी अभी तक कोई भी ट्रॉफी नहीं जीती है। ऐसे में सभी फैंस की नजर इस फाइनल पर रहने वाली है। वहीं, इस फाइनल को जीतने वाली टीम को करोड़ों में प्राइज मनी भी मिलने वाली है।


    करोड़ों में दी जाएगी प्राइज मनी
    वुमेंस प्रीमियर लीग का पहला सीजन यानी WPL 2023 की चैंपियन मुंबई इंडियंस बनी थी। उसे 6 करोड़ रुपये की प्राइज मनी दी गई थी। वहीं, बीसीसीआई ने इस सीजन की प्राइज मनी को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इस बार भी वुमेंस प्रीमियर लीग की चैंपियन टीम को प्राइज मनी के तौर पर 6 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। दूसरी ओर, उपविजेता टीम को भी 3 करोड़ रुपये की प्राइज मनी दी जाएगी।

    फाइनल मैच के लिए दोनों टीमें के स्क्वॉड

    • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- स्मृति मंधाना (कप्तान), मेघाना, इंद्रानी रॉय, ऋचा घोष, दिशा कसत, शुभा सतीश, सिमरन भादुर, नदीन डे क्लर्क, सॉफी डिवाइन, श्रेयंका पाटिल, एलिस पैरी, एक्ता बिष्ट, केट क्रॉस, सॉफी मोलीन्यूक्स, श्रद्धा पोखारकर, रेणुका ठाकुर सिंह, जियोर्जिया, आशा सोभाना।
    • दिल्ली कैपिटल्स- मेग लैनिंग (कप्तान), तानिया भाटिया, जेमिमा, रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, मारिजान कैप, शिखा पांडे, एनाबेल सदरलैंड, जेस जॉनासन, मिन्नु मणी, पूनम यादव, अरुणदति रेड्डी, तितास साधु, राधा यादव, अश्वनी कुमारी, अपरना मोंडाल, स्नेहा दीप्ती।

    Share:

    30 हजार से अधिक एनबीडब्ल्यू पर कार्रवाई नहीं हुई पश्चिम बंगाल में

    Sat Mar 16 , 2024
    कोलकाता । पश्चिम बंगाल में (In West Bengal) 30 हजार से अधिक एनबीडब्ल्यू पर (Against more than 30 Thousand NBWs) कार्रवाई नहीं हुई (No Action Taken) । भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) की कड़ी चेतावनी के बावजूद पश्चिम बंगाल में गिरफ्तारी के लिए जारी 30 हजार से अधिक गैर-जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) पर अभी तक कार्रवाई नहीं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved