इंदौर। पश्चिम रेलवे ने रेल लाइन दोहरीकरण के कारण इंदौर से चलने वाली दो ट्रेनों को दो दिन के लिए निरस्त कर दिया है। इनमें इंदौर-जोधपुर और इंदौर-असारवा वीरभूमि एक्सप्रेस शामिल हैं। रेल प्रशासन के अनुसार 19 और 20 मार्च को इंदौर-जोधपुर-इंदौर (14802/14801) एक्सप्रेस और इंदौर-असारवा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
काम के कारण 19, 20 और 21 मार्च को असारवा से इंदौर के लिए ट्रेन रवाना नहीं होगी। रतलाम-नीमच रेल लाइन दोहरीकरण की वजह से इन ट्रेनों को निरस्त किया गया है। बदले हुए रूट से आएगी दिल्ली सराय रोहिल्ला ट्रेन- दोहरीकरण कार्य के कारण 18 मार्च को दिल्ली सराय रोहिल्ला से इंदौर आने वाली सुपरफास्ट ट्रेन जयपुर, कोटा, नागदा, रतलाम और फतेहाबाद होकर चलाई जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved