• img-fluid

    पश्चिमी रिंग रोड के लिए अब जल्द शुरू होगी मुआवजा बांटने की प्रक्रिया

  • March 15, 2024

    आगे बढ़ी देपालपुर, सांवेर और हातोद की जमीनें लेने की प्रक्रिया

    इंदौर। शहर की पश्चिमी रिंग रोड (Western Ring Road) के लिए अगले कुछ महीने में मुआवजा बांटने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। नेशनल हाईवेज अथॉरिटी आफ इंडिया (NHAI) (एनएचएआई) ने धारा-3 डी के तहत अधिसूचना जारी कर बताया है कि उसने प्रोजेक्ट (Project) के लिए आई आपत्तियों की सुनवाई पूरी कर उनका निराकरण कर लिया है।


    एनएचएआई यह प्रक्रिया देपालपुर, हातोद और सांवेर की जमीनें लेने के लिए कर रही है। देपालपुर और हातोद के संबंध में अधिसूचना 11 मार्च को जारी हो चुकी है, जबकि सांवेर तहसील की जमीनों के लिए अगले कुछ दिन में अधिसूचना जारी होगी। अफसरों का कहना है कि अगले चरण में मार्च या अप्रैल में धारा-3 जी के तहत एक और अधिसूचना जारी होगी। उसके बाद संबंधित क्षेत्रों की गाइड लाइन के हिसाब से मुआवजे का निर्धारण होगा, साथ ही मुआवजा वितरण प्रक्रिया भी शुरू होगी। 64 किलोमीटर लंबी पश्चिमी रिंग रोड का काम दो हिस्सों (30-34 किमी) में होना है, जिसका ठेका क्रमश: 884 करोड़ और 996 करोड़ रुपए में एनएचएआई ने एमकेसी कंपनी को सौंप दिया है। 80 प्रतिशत जमीन का अधिग्रहण शुरू होने के बाद सडक़ निर्माण शुरू हो सकेगा।

    Share:

    इंदौर में 469 बूथ ऐसे, जहां लगातार हारती है भाजपा

    Fri Mar 15 , 2024
    प्रदेश प्रभारी ने इन बूथों पर जाकर फोकस करने को कहा इंदौर। भाजपा के संगठन ने ऐसे बूथों की सूची बनाई है, जहां से भाजपा को वोट नहीं मिलते हैं या फिर ना के बराबर वोट मिलते हैं। ऐसे ही बूथों पर फोकस करने के लिए प्रदेश संगठन ने स्थानीय स्तर पर पदाधिकारियों को जवाबदारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved