• img-fluid

    दो माह में उडऩे लगेंगे डबल इंजन के छोटे विमान, 31 हवाई पट्टियां चिन्हित

  • March 15, 2024

    6 साल का ठेका फ्लाई ओला ब्रांड के जेट सर्व एविएशन प्रा.लि. को सौंपा ट्रायल रहा सफल, 1 माह में 150 घंटे की उड़ानें रहेंगी अनिवार्य

    इंदौर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने कल धार्मिक और पर्यटन के मद्देनजर प्रदेश के बड़े शहरों को हवाई सेवा से जोडऩे की शुरुआत की और श्री पर्यटन के साथ पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा की शुरुआत हुई। फ्लाय ओला ब्रांड की जेट सर्व एविएशन प्रा.लि. को 6 साल का ठेका दिया है, जो दो माह में डबल इंजन के छोटे विमान उड़ाएगी, जिसके लिए 31 हवाई पट्टियों को चिन्हित किया गया है। इसमें इंदौर सहित प्रदेश के एयरपोर्ट भी शामिल रहेंगे। टूरिज्म बोर्ड के अपर प्रबंध संचालक विवेक श्रोत्रिय (Vivek Shrotriya, Additional Managing Director of Tourism Board) और फ्लायओला के प्रबंध संचालक एम राम ओला ने अनुबंध साइन कर आदन-प्रदान किया।


    मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने झाबुआ, खरगोन और मंडला एयर स्ट्रीप संचालन के लिए भी इस मौके पर अभी स्वीकृति-पत्र प्रदान किए गए। ट्रायल उड़ान में कई मंत्री भी शामिल हुए। वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि इंदौर से महाकालेश्वर तथा ममलेश्वर के लिए हवाई सेवा के बाद केदारनाथ और यमुनोत्री के समान दतिया, मेहर, ओरछा के लिए भी कम समय में दर्शन हेतु हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की जाएगी। सभी प्रमुख धार्मिक स्थलों तक हवाई सेवाओं का विस्तार होगा और कान्हा बांधवगढ़ सहित अन्य पर्यटन के महत्वपूर्ण स्थलों तक भी वायु सेवा मिलेगी। मुख्यमंत्री ने रिमोट का बटन दबाकर जहां दोनों योजनाओं का शुभारंभ किया, वहीं झंडी दिखाकर दो विमान और एक हेलीकॉप्टर को भी रवाना किया। फ्लायओला द्वारा दो ट्वीन इंजन एयरक्राफ्ट चलाए जाएंगे, जिससे हवाई सफर सुरक्षित रहेगा और किफायती दरों पर एक शहर से दूसरे शहर के बीच यात्रा कराई जाएगी। पर्यटन बोर्ड और जेट सर्व एविएशन प्रा.लि. के बीच एमओयू जो साइन हुआ उसमें कई तरह की शर्तें भी निर्धारित की गई है। दो माह के भीतर कम्पनी को फ्लाइट रुट का चयन, टिकट काउंटर, लोकल स्टाफ, प्रशिक्षण के साथ ही नियमित सेवाओं का संचालन शुरू करना पड़ेगा।

    Share:

    ठगी के पैसों से खरीदा लाखों का सोना, लॉकर सील

    Fri Mar 15 , 2024
    मकान, फ्लैट और 6 महंगी कारें भी खरीदी थीं मोटिवेशनल स्पीकर ने इंदौर। निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी के मामले में क्राइम ब्रांच ने मोटिवेशनल स्पीकर निरंजन प्रधान निवासी महू को गिरफ्तार किया है। उसने ठगी के रुपए से लाखों का सोना खरीदा था और लॉकर में रखा था। पुलिस ने लॉकर को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved