• img-fluid

    जिस देश में Makeup पर लगा है बैन, वहां मिली दुनिया की सबसे पुरानी लिपस्टिक

  • March 15, 2024

    नई दिल्ली (New Delhi)। खूबसूरती (beauty) को लेकर लोग हमेशा से ही सजग रहे हैं. बस वक्त के साथ-साथ इसे बढ़ाने वाले साधनों में परिवर्तन आता रहा है. आज के वक्त में महिलाएं (Women ) मेकअप (makeup) का सहारा लेती हैं. जिसमें तरह-तरह के प्रोडक्ट शामिल (Product ) हैं. लेकिन पुराने वक्त में भी ऐसा हुआ करता था. इसके कई बार सबूत मिले हैं।


    प्राचीन स्थानों की खुदाई में ऐसी चीजें भी मिल जाती हैं, जो उस वक्त के लोगों के रहन सहन और संस्कृति (lifestyle and culture) की जानकारी देती हैं. कुछ ऐसा ही इस देश में भी हुआ. ऐसा दावा है कि यहां दुनिया की सबसे पुरानी लिपस्टिक (World’s oldest lipstick) मिली है. इसमें हैरानी की बात ये है कि यही देश एक बार मेकअप पर बैन भी लगा चुका है।

    न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, पुरातत्वविदों ने दक्षिणपूर्वी ईरान में ये खोज की है. यहां हाथ से नक्काशीदार वाली पत्थर की शीशी मिली है. जो 1936 ई.पू. और 1687 ईसा पूर्व के बीच मिनेरल क्लोराइट से बनी थी।

    इसमें अंदर भरी हुई सामग्री बाहर निकालने के लिए शीर्ष पर एक छेद भी है और यह लिपस्टिक का वो रूप है, जो कांस्य युग में इस्तेमाल होता था. इसे संभवतः ब्रश के साथ लगाया जाता था. शोधकर्ताओं ने पिछले महीने गहरे लाल रंग के उत्पाद का विश्लेषण किया और वैज्ञानिक रिपोर्ट में अपने निष्कर्ष प्रकाशित किए हैं।

    पदार्थ का अध्ययन करने वाले सात वैज्ञानिकों में से एक मास्सिमो विडाले ने एक बयान में इस खोज से जुड़ी जानकारी विस्तार से दी है. उन्होंने कहा, ‘ये ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि हम एक ठोस लिपस्टिक के बजाय एक होठों पर लगाने वाले पेंट की बात कर सकते हैं।

    ये प्राचीन ब्यूटी प्रोडक्ट लगभग 2 इंच लंबा और तीन-चौथाई इंच चौड़ा है. ये पारंपरिक बेलन के आकार का लिपस्टिक कंटेनर है. विडेल ने द वाशिंगटन पोस्ट को बताया, ‘इसके आकार के कारण ये बहुत पतला है और इसे संभालना आसान है. उस समय, लोग सामान्य तौर पर गन्ने के टुकड़ों को बक्से या पात्र के रूप में इस्तेमाल करते थे, लेकिन ये एक पत्थर से बना है।

    Share:

    INDORE: RRCAT से पकड़ाया तेंदुआ, इलाज के लिए भेजा जू

    Fri Mar 15 , 2024
    इंदौर। आरआर कैट (RR CAT) इलाके में कई दिनों से घूम रहे तेंदुए (leopard) को आखिरकर कड़ी मशक्कत के बाद आज पकड़ लिया गया है। जिसके बाद उसे इलाज के लिए चिड़ियाघर (Zoo) भेजा गया है। आपको बता दें कि आरआर कैट में तेंदुए के मूवमेंट को लेकर वन विभाग लंबे समय से सर्च ऑपरेशन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved