नई दिल्ली (New Dehli)। सांसद दानिश अली(MP Danish Ali) जल्द कांग्रेस (Congress)का हाथ थाम सकते हैं। वह इस बार कांग्रेस के टिकट पर अमरोहा सीट (Amroha seat on ticket)से चुनाव लड़ सकते हैं। इसका संकेत खुद दानिश अली (Danish Ali)ने दिया है। इस बीच, गुरुवार को उन्होंने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की। कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद दानिश अली ने एक तस्वीर साझा करते हुए ‘एक्स’ पर लिखा कि अमरोहा से लोकसभा में अपनी दूसरी पारी के लिए त्याग की प्रतिमूर्ति सोनिया गांधी का आशीर्वाद पाकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। उनका दिल गरीबों के लिए धड़कता है।
यूपीए सरकार के दौरान सोनिया गांधी की अध्यक्षता वाली राष्ट्रीय सलाहकार परिषद (एनएसी) के काम की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि मनरेगा, आरटीआई, शिक्षा का अधिकार और खाद्य सुरक्षा जैसे ऐतिहासिक गरीब हितैषी और पारदर्शी कानूनों को बनाने में अग्रणी भूमिका निभाई है।
पार्टी सूत्रों का कहना है कि दानिश अली जल्द ही कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। हालांकि, राहुल गांधी की अगुआई वाली भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत में मणिपुर पहुंचकर वह पार्टी के साथ अपनी नजदीकियां जता चुके हैं। दानिश अली 2019 में बसपा के टिकट पर अमरोहा से सांसद चुने गए थे। बसपा उन्हें पहले ही पार्टी से निष्कासित कर चुकी है।
दानिश अली उस वक्त चर्चा में आए थे, जब भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने संसद में उन्हें अपशब्द कहे थे। इसके बाद राहुल गांधी सहित कई राजनीतिक दलों के नेताओं ने दानिश अली से मुलाकात की थी। भाजपा ने इस बार रमेश बिधूड़ी का टिकट काटते हुए रामवीर विधूड़ी को उम्मीदवार बनाया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved