• img-fluid

    2901 आयुष चिकित्सकों और 219 सहायक अभियंताओं को नियुक्ति पत्र सौंपे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने

  • March 14, 2024


    पटना । बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar Chief Minister Nitish Kumar) ने नवनियुक्त (Newly Appointed) 2901 आयुष चिकित्सकों और 219 सहायक अभियंताओं को (To 2901 AYUSH Doctors and 219 Assistant Engineers) नियुक्ति पत्र सौंपे (Handed over Appointment Letters) । उन्होंने मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित ‘संवाद’ में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के तहत नवनियुक्त आयुष चिकित्सकों में से कई चिकित्सकों को सांकेतिक रूप से नियुक्ति पत्र प्रदान किए।


    इसी तरह, मुख्यमंत्री ने नगर विकास एवं आवास विभाग के तहत सहायक अभियंता नीरज कुमार, अमित कुमार, निवेदिता भारती, संगीता रानी सिन्हा एवं विकास कुमार गुप्ता को भी सांकेतिक रूप से नियुक्ति पत्र प्रदान किए। कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तथा नगर एवं आवास विभाग के मंत्री सम्राट चौधरी और उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने भी नवनियुक्त आयुष चिकित्सकों एवं सहायक अभियंताओं को सांकेतिक रूप से नियुक्ति पत्र प्रदान किया।

    नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में स्वास्थ्य विभाग के तहत 2,901 नवनियुक्त आयुष चिकित्सकों तथा नगर विकास एवं आवास विभाग के तहत कुल 219 सहायक अभियंताओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का स्वागत किया। इस मौके पर कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

    Share:

    MP के शाजापुर में अवैध खनन रोकने पहुंचे सरकारी अमले पर हमला, रेत माफियाओं ने की गाड़ियों में तोड़फोड़

    Thu Mar 14 , 2024
    शाजापुर। इन दिनों नदी, नालों से लाई जाने वाली रेत उत्खनन का अवैध कारोबार धड़ल्ले से किया जा रहा है। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के शाजापुर (Shajapur) जिले की पार्वती नदी में अवैध खनन रोकने पहुंचे सरकारी अमले की गाड़ियों में रेत माफियाओं (sand mafias) ने तोड़फोड़ की है। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved