मुंबई (Mumbai)। आमिर खान (Aamir Khan) आज अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं. बॉलीवुड को 100, 150, 200, 250 और 300 करोड़ी फिल्में देने वाले आमिर खान ने 1988 में अपने करियर की शुरुआत की थी. आमिर खान ने अपने 36 साल के करियर में 35 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. आमिर खान (Aamir Khan) बॉलीवुड के बॉक्स ऑफिस किंग रहे हैं. आमिर खान बॉलीवुड के इकलौते अभिनेता हैं जो फिल्मी अवॉर्ड्स में शिरकत नहीं करते. बेहद पढ़े-लिखे और संजीदा नजर आने वाले आमिर खान काफी गुस्सैल भी हैं. इसका सबूत बॉलीवुड के ही दूसरे सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ चली 20 साल की दुश्मनी से मिलता है.
आमिर खान और शाहरुख खान का झगड़ा किसी से छिपा नहीं है. दोनों ने अपने करियर की शुरुआत भी 1 साथ ही की थी. तभी से दोनों के बीच कॉम्पटीशन देखने को मिलता रहा है. हालांकि आमिर खान ने भी बॉक्स ऑफिस पर कई बार झंडे गाढ़े हैं. आज भी बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म आमिर खान की ‘दंगल’ ही है. इस फिल्म ने 1800 करोड़ रुपयों की कमाई कर ऐसा इतिहास रचा, जिसे आज तक कोई भी तोड़ नहीं पाया है.
[relopst]
आमिर खान और शाहरुख खान का झगड़ा 2007 में शुरू हुआ था. लेकिन दोनों के दिलों में इसकी कसक 90 के दशक से ही चली आ रही है. दरअसल 1988 से लेकर 1995 तक आमिर खान की कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर गर्दा उड़ाया. आमिर खान ने इस दौरान कई फिल्मों में दमदार एक्टिंग भी की. लेकिन उन्हें किसी भी अवॉर्ड से सम्मानित नहीं किया गया.
इसके बाद साल 1995 में आमिर खान ने अवॉर्ड फंक्शन्स में जाना बंद कर दिया. बाद में जब उनसे पूछा गया तो आमिर खान ने जवाब दिया कि ये सब अवॉर्ड बिके हुए हैं. इनमें कोई सच्चाई नहीं है. इसी दौरान शाहरुख खान ने कई अवॉर्ड्स अपने नाम किए.
साथ ही शाहरुख खान पर कई अवॉर्ड्स खरीदने का भी आरोप लगा. हालांकि इस तरह की बातों की सच्चाई कम ही खुलती है. इसी समय से आमिर खान और शाहरुख खान के दिल में एक दूसरे के लिए खुन्नस पलती रही. इसके बाद आमिर खान और शाहरुख खान दोनों ही अपने-अपने काम में व्यस्त रहे और दोनों ने कभी भी एक साथ फिल्म नहीं की. साल 2007 में शाहरुख खान ने आमिर खान को लेकर एक कमेंट किया. जिसमें शाहरुख खान ने आमिर खान के अवॉर्ड फंक्शन्स में ना जाने की आदत को चूजी बताया.
इस कमेंट पर आमिर खान का भी माथा भन्ना गया. आमिर खान ने भी इसके जवाब में एक करारा हमला कर डाला. आमिर खान ने यहां तक कह दिया कि ‘शाहरुख खान मेरे कुत्ते का नाम है, जो मेरे जूते चाटता है’. आमिर खान का ये बयान मीडिया में सुर्खियां बटोरता रहा और दोनों की दुश्मनी सभी के सामने आ गई.
हालांकि करीब 6 साल बाद दोनों ने 2013 में अपनी दुश्मनी भूलकर दोस्ती का रास्ता अपनाया. अब आमिर खान और शाहरुख खान दोनों अच्छे दोस्त हैं. हाल ही में 3 मार्च को अनंत अंबानी की शादी में पहुंचे आमिर खान और शाहरुख खान ने स्टेज पर साथ डांस किया.
अब दोनों सितारे अच्छे दोस्तों में गिने जाते हैं. आमिर खान का आज जन्मदिन है. आमिर खान के जन्मदिन पर बॉलीवुड सितारों और फैन्स ने उन्हें सोशल मीडिया के जरिए बधाई दी है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved