मुंबई (Mumbai)। पिछले महीने फरवरी में ओपनएआई (OpenAI) ने अपने एक ऐसे एआई टूल को लॉन्च (AI tool launched) किया था जिसने दुनिया को हैरान कर दिया था। ओपनएआई (OpenAI) के इस टूल का नाम Sora AI है जो कि टेक्स्ट के आधार पर वीडियो बनाता है यानी सोरा टेक्स्ट टू वीडियो एआई टूल है। Sora AI के वीडियो को जिसने भी देखा वह हैरान हो गया और हो भी क्यों ना। सोरा ने वीडियो बनाए ही ऐसे थे जिसका दीवाना कोई भी हो जाए। Sora AI के बनाए गए वीडियो और वास्तविक वीडियो में इतना कम फर्क होता है कि कोई पहचान ही नहीं सकता।
जल्द होगा लॉन्च
अब एक गुड न्यूज यह है कि Sora AI टूल जल्द ही सभी के लिए लॉन्च होने वाला है। कंपनी ने इसकी पुष्टि की है, हालांकि यह नहीं कहा है कि यह फ्री होगा या शुल्क आधारित, लेकिन कई रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि कंपनी Sora AI को शुरुआत में फ्री में पेश कर सकती है। ओपनएआई के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (CTO) मीरा मू्र्ति ने एक इंटरव्यू में की है। मीरा ने कहा है कि इस साल Sora AI को पब्लिक के लिए लॉन्च किया जाएगा। यह भी संभव है कि इसे कुछ महीनों में ही पेश कर दिया जाए।
Sora भी एक एआई टूल है जो कि आपके द्वारा लिखे गए शब्दों के आधार पर तुरंत वीडियो बनाता है। चैटजीपीटी में आप लिखकर सवाल पूछते हैं और Sora में आप लिखकर वीडियो बनवा सकते हैं। Sora का मुकाबला मिडजर्नी जैसे टेक्स्ट टू वीडियो एआई टूल से होगा।
फिलहाल Sora यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है। Sora को फिलहाल रेड टीम के लिए उपलब्ध कराया गया है। यह टीम AI सिस्टम के खामियों को खोजती है और फीडबैक देती है। Sora आपके टेक्स्ट के आधार पर कई सारे कैरेक्टर वाले वीडियो भी बना सकता है। इसके अलावा यह वीडियो में स्पेशल इफेक्ट और मल्टीपल शॉट्स भी यूज हो सकता है। सोरा फोटो को एनिमेशन में भी बदल सकती है। इसकी जानकारी कंपनी ने अपने एक ब्लॉग में दी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved