उज्जैन। महाकाल लोक (Mahakaal Lok) के लिए जमीन अधिग्रहित (land acquired) करने का रास्ता साफ हो गया है। तकिया मस्जिद व उसके आसपास के करीब 250 मकान (House) जल्दी ही टूटेंगे। मगर सरकार इसके पहले सभी को निर्धारित मुआवजा देगी ,जो कि करोड 66 करोड़ के करीब होगा।
मप्र शासन ने तकिया मस्जिद और उसके आसपास बने मकानों को हटाने के लिए अवार्ड पारित कर दिया है। महाकाल मंदिर प्रबंध समिति इस मामले में पहले ही नियमानुसार 7 करोड की राशि जमा कर चुकी है। अब मंदिर को 66 करोड 76 लाख 20 हजार रूपये और जमा कराने है। इस राशि के जमा कराने पर मंदिर को 2.135 हे. जमीन मिल जायेंगी। यह राशि उन सभी को प्रदान की जायेंगी, जिनको यहां से हटाया जायेंगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved