• img-fluid

    लोकसभा चुनाव से पहले नारी न्याय गारंटी योजना का ऐलान किया कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने

  • March 13, 2024


    नई दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress President Mallikarjun Kharge) ने लोकसभा चुनाव से पहले (Before Lok Sabha Elections) नारी न्याय गारंटी योजना (Nari Nyaya Guarantee Scheme) का ऐलान किया (Announced) ।


    कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव से पहले 5 योजनाओं का ऐलान किया । बुधवार को कांग्रेस ने नारी न्याय गारंटी योजना का वादा किया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया पर इसका ऐलान किया। कांग्रेस पार्टी आज “नारी न्याय” गारंटी की घोषणा करती है, इसके तहत कांग्रेस पार्टी महिलाओं के लिए देश में एक नया एजेंडा सेट करने जा रही है।

    नारी न्याय गारंटी के अन्तर्गत कांग्रेस पार्टी 5 घोषणाएँ कर रही है, उसमें,
    1. महालक्ष्मी गारंटी – इसके तहत सभी गरीब परिवार की एक महिला को सालाना 1 लाख रुपए की सहायता दी जाएगी।
    2. आधी आबादी – पूरा हक़ – इसके तहत केंद्र सरकार की नयी नियुक्तियों में आधा हक महिलाओं को मिलेगा।
    3. शक्ति का सम्मान – इस योजना के तहत आंगनवाड़ी, आशा और मिड डे मिल वर्कर के मासिक वेतन में केंद्र सरकार का योगदान दोगुना होगा।
    4. अधिकार मैत्री – इसके तहत हर पंचायत में महिलाओं को उनके हकों के लिए जागरूक करने और जरूरी मदद के लिए अधिकार मैत्री के रूप में एक Para-Legal यानी क़ानूनी सहायक की नियुक्ति की जाएगी।
    5. सावित्री बाई फुले हॉस्टल – भारत सरकार देश भर में सभी जिला मुख्यालयों में कम से कम एक कामकाजी महिलाओं का हॉस्टल बनाएगी और पूरे देश में इन हॉस्टल की संख्या दोगुनी की जाएगी।

    इसके पहले हमने भागीदारी न्याय, किसान न्याय और युवा न्याय घोषित किए हैं । और ये कहने की ज़रूरत नहीं कि हमारी गारंटी खोखले वादे और जुमले नहीं होते। हमारा कहा पत्थर की लकीर होती है। यही हमारा 1926 से अब तक का रेकॉर्ड है, जब हमारे विरोधियों का जन्म हो रहा था तब से हम घोषणा पत्र बना रहे हैं, और उन घोषणाओं को पूरा कर रहे हैं। आप सब अपना आशीर्वाद कांग्रेस पार्टी को देते रहिए और लोकतंत्र और संविधान बचाने की इस लड़ाई में हमारा हाथ मज़बूत करिए।

    Share:

    करनाल विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया पूर्व मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने

    Wed Mar 13 , 2024
    चंडीगड़ । पूर्व मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर (Former CM Manoharlal Khattar) ने हरियाणा में करनाल विधानसभा की सदस्यता से (From Membership of Karnal Assembly in Haryana) इस्तीफा दिया (Resigned) । हरियाणा में सत्ता परिवर्तन के बाद भाजपा में कलह ज्यादा बढ़ गई है। पूर्व गृहमंत्री अनिल विज की नाराजगी के बाद अब पूर्व सीएम मनोहरलाल खट्टर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved