• img-fluid

    33 किलोमीटर की माइलेज, बिना कीमत पूछे खरीदते हैं लोग

  • March 13, 2024

    नई दिल्ली (New Delhi). जब भी कार खरीदने की बात आती है तो लोग माइलेज (mileage) के बारे में जरूर सवाल करने लगते हैं. कार का डिजाइन और फीचर्स (Design and features) तो ठीक हैं, लेकिन अगर गाड़ी माइलेज बढ़िया नहीं देती है तो फिर लोग उसे खरीदने का फैसला बदल देते हैं.

    माइलेज वाली कारें भारतीय कार ग्राहकों के बीच हमेशा से ही लोकप्रिय रही है. मार्केट में न जाने कितनी बढ़िया माइलेज वाली कारें बाजार में लॉन्च हुईं और देखते ही देखते लोगों के दिलों पर राज करने लगीं. भारत में खासतौर पर मिडिल क्लास से ताल्लुक रखने वाले ग्राहक इन कारों के बड़े खरीदार रहे हैं. उन्हें कम बजट में एक ऐसी कार की जरूरत होती है जो चलाने में भी अच्छी हो और साथ ही माइलेज भी बढ़िया दे.

    मारुति की ज्यादातर कारें अपनी माइलेज के लिए ही लोकप्रिय रही हैं. हालांकि, सेफ्टी के मामले में कंपनी की कारों की कुछ ज्यादा तारीफ नहीं की जाती. ऐसे में बेहतर माइलेज वाली कारों को भी कई बार अपनी खराब सेफ्टी के चलते लोगों की नाराजगी झेलनी पड़ती है. यहां हम आपको एक ऐसी ही कार के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने अपनी माइलेज के दम पर लोगों को दीवाना बना दिया है.



    ये है माइलेज की चैंपियन
    मारुति की इस कार को माइलेज का चैंपियन कहा जाता है. अपने नए अवतार में कंपनी की यह सस्ती कार मार्केट में धूम मचा रही है. हम बात कर रहे हैं मारुति सुजुकी ऑल्टो के10 (Maruti Suzuki Alto K10) के बारे में जिसका फेसलिफ्ट मॉडल लोगों को खूब पसंद आ रहा है. ये कार अब पहले से बेहतर डिजाइन और फीचर्स के साथ आ रही है. मारुति सेलेरियो की कीमत 5.37 लाख रुपये से शुरू होकर 7.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. इस कार को चार वैरिएंट Std (O), LXi, VXi और VXi+ में बेचा जा रहा है. इसके VXi वैरिएंट में सीएनजी ऑप्शन मिलता है.

    इंजन और स्पेसिफिकेशन
    ऑल्टो के10 में कंपनी 1-लीटर के-सीरीज पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल कर रही है जो 67 बीएचपी की अधिकतम पॉवर और 89 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इस कार में 5 स्पीड मैनुअल के साथ 5-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का भी विकल्प मिलता है. सीएनजी वैरिएंट में आइडल स्टार्ट/स्टॉप तकनीक भी मिल जाती है. इसमें 214 लीटर का बूट स्पेस भी मिल जाता है.

    माइलेज भी है शानदार
    पेट्रोल मैनुअल: 24.39 kmpl
    पेट्रोल ऑटोमैटिक: 24.90 kmpl
    LXi सीएनजी: 33.40 km/kg
    VXi सीएनजी: 33.85 km/kg

    कितनी है कीमत?
    मारुति ऑल्टो के10 को कंपनी चार वेरिएंट्स – Std (O), LXi, VXi और VXi+ में बेच रही है, जिसकी कीमत 4 लाख रुपये से शुरू होकर 5.96 लाख रुपये तक जाती है. आपको इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले, एंड्रॉइड ऑटो, बिना चाबी वाली एंट्री, डिजीटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, मैन्युअल रूप से एडजस्टेबल ओआरवीएम और जरूरत के कुछ साधारण फीचर्स मिल जाएंगे.

    Share:

    नए कानून के तहत चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति हो या नहीं, सुप्रीम कोर्ट 15 मार्च को करेगा सुनवाई

    Wed Mar 13 , 2024
    नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट (SupremeCourt) ने नए कानून (new law) के तहत चुनाव आयुक्तों (election commissioners) की नियुक्ति (Appointment) के खिलाफ दायर याचिका (filed petition) पर सुनवाई के लिए सहमति दे दी है। कोर्ट ने मामले पर सुनवाई के लिए 15 मार्च की तारीख निर्धारित की है। गौरतलब है निर्वाचन आयोग में रिक्त पड़े चुनाव […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved