रायसेन। रायसेन (Raisen) जिले में वन विभाग के एक वनपाल (forester) ने किसान से रिश्वत (bribe from farmer) लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। रिश्वत लेने का यह पूरा मामला औबेदुल्लागंज वन मंडल के अंतर्गत आने वाली बाड़ी रेंज के भर्तीपुर बीट का है। वीडियो सामने आने के बाद डीएफओ ने एसडीओ की रिपोर्ट पर आरोपी वनपाल के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए तत्काल सस्पेंड (suspended) कर दिया है। डीएफओ ने एसडीओ से मामले की जांच कर आठ दिन में रिपोर्ट (Report) देने के निर्देश दिए हैं। मामले की जांच होने तक आरोपी वनपाल को भर्तीपुर से हटाकर चिकलोद रेंज में पदस्थ कर दिया है।
वनपाल का नाम रामभरोसे अहिरवार है। वनपाल भर्तीपुर बीट में पदस्थ था। आमखोह गांव के एक किसान अर्जुन सिंह से वनभूमि पर ट्रैक्टर चलाने के एवज में रिश्वत मांगी थी। इसी दौरान वह केमरे में रिश्वत लेते कैद हो गया। वीडियो में वनपाल पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते सुना ओर देखा जा रहा है। वनपाल अहिरवार ने रिश्वत लेने का यह वीडियो मंगलवार को तेजी से वायरल हो गया। डीएफओ हेमंत रायकवार तक भी पहुंच गया। इसके बाद उन्होंने इस मामले की सचाई की रिपोर्ट बाड़ी रेंज के एसडीओ महेंद्र राज से मांगी।
एसडीओ ने जो रिपोर्ट डीएफओ रैकवार को सौंपी। उस आधार पर डीएफओ ने आरोपी वनपाल अहिरवार के विरोध में कार्रवाई करते हुए तत्काल सस्पेंड कर दिया। डीएफओ रायकवार ने बताया कि बाड़ी रेंज के एक वनपाल का रिश्वत लेने का वीडियो सामने आया था। एसडीओ की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी वनपाल को सस्पेंड कर भर्तीपुर से हटाकर चिकलोद रेंज में पदस्थ करने के आदेश दिए हैं। एसडीओ को मामले की पूरी जांच कर आठ दिन में रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। इसके बाद रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इससे आगे कोई ऐसा कार्य इस क्षेत्र में न करें।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved