img-fluid

‘तेलंगाना के मंदिर में हुआ डिप्टी CM का अपमान’, BRS और BSP ने लगाया आरोप, मल्लिकार्जुन खरगे से की ये मांग

March 12, 2024

नई दिल्ली: तेलंगाना में विपक्षी पार्टी भारत राष्ट्र समिति ने आरोप लगाते हुए कहा कि उपमुख्यमंत्री एम. भट्टी विक्रमार्क को सोमवार (11 मार्च) को यदागिरी लक्ष्मी नरसिम्हास्वामी मंदिर में अपमान और भेदभाव का सामना करना पड़ा. इस दौरान मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी और अन्य कैबिनेट मंत्री भी मौजूद थे.

दि हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक, बीआरएस नेता बाल्का सुमन, येरोल्ला श्रीनिवास, जी. देवी प्रसाद राव और के. वासुदेव रेड्डी ने कहा कि मंदिर के अंदर अनुष्ठान करते वक्त पिछड़ा वर्ग से आने वाले नेता विक्रमार्क और एक अन्य मंत्री कोंडा सुरेखा को निचले आसन पर बैठाया गया जबकि मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी और दो अन्य मंत्री ऊंचे आसन पर बैठे थे. उन्होंने कहा कि ये दलित और बीसी नेताओं का अपमान है.

बीआरएस नेताओं ने कांग्रेस पर लगाया आरोप
इन नेताओं का कहना है कि अगर ये भेदभाव मंदिर में हो रहा है तो ये कहीं भी हो सकता है. उन्होंने कहा कि ये भेदभाव तो महीने की शुरुआत में ही शुरू हो गया था. आरोप लगाते हुए बीआरएस नेताओं ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के राज्य की सत्ता संभालने के बाद जारी किए गए सरकारी विज्ञापनों में विक्रमार्क को सीएम रेड्डी के साथ दिखाया गया लेकिन हाल ही में इसे बंद कर दिया.


कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से की ये मांग
बीआरएस नेताओं ने मांग की है कि एआईसीसी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को मंदिर की घटना पर प्रतिक्रिया देनी चाहिए और मुख्यमंत्री को दलित समुदाय से माफी मांगनी चाहिए. एक कदम आगे बढ़ते हुए श्रीनिवास ने मांग की कि जिम्मेदार लोगों के खिलाफ एससी, एसटी अत्याचार का मामला दर्ज किया जाए.

बहुजन समाज पार्टी ने क्या कहा?
वहीं, बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आर.एस. प्रवीण कुमार ने एक बयान में कहा कि इस घटना ने कांग्रेस पार्टी का असली चेहरा सामने ला दिया है. उन्होंने मुख्यमंत्री पर दलित समुदाय के प्रति सम्मान नहीं होने का आरोप लगाया. बीएसपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वह पिछले महीने शहर के बाहरी इलाके जनवाड़ा गांव में दलितों पर हुए हमले की निंदा करने, पीड़ित परिवारों को सांत्वना देने और घटना की जांच का आदेश देने में विफल रहे.

Share:

100 में से 33 बच्चे उज्जैन में आपरेशन से हो रहे हैं

Tue Mar 12 , 2024
चरक अस्पताल में बीते 14 माह में कुल 5563 प्रसव हुए, इसमें 3737 नार्मल और 1826 ऑपरेशन से-नार्मल डिलेवरी कम हुई उज्जैन। गर्भवती महिला का आपरेशन करने से 25 से 50 हजार रुपए की अतिरिक्त कमाई होती है इसलिए आजकल नार्मल डिलेवरी कम हो गई हैं और डॉक्टर सीधे ही आपरेशन कर देते हैं। शहर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved