डेढ़ लाख के गांजे और 55 कोरेक्स की बोतलों के साथ तस्कर गिरफ्तार
इन्दौर। क्राइम ब्रांच और मल्हारगंज पुलिस (Crime Branch and Malharganj Police) ने कल एक तस्कर को गिरफ्तार किया, जो गांजा और कोरेक्स बेचता था। यही नहीं, वह नशेडिय़ों को नशा करने के लिए चिलम भी बेचता था। उसके यहां से 150 चिलम भी जब्त हुईं, जबकि डेढ़ लाख का गांजा और 55 कोरेक्स की बोतलें मिली हैं।
क्राइम ब्रांच (Crime Branch) और सदर बाजार पुलिस (Police) को सूचना मिली थी कि स्कीम नंबर 51 में आकाश पिता मुन्नालाल कौशल लंबे समय से नशे का कारोबार कर रहा है। इस पर टीम ने घेराबंदी की तो वह एक बिना नंबर की स्कूटर पर आता दिखाई दिया। पुलिस ने उसे दबोच लिया। उसके पास से डेढ़ लाख रुपए का 15 किलो गांजा और 55 कोरेक्स की बोतलें जब्त हुईं। पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।
महाराष्ट्र से गांजा और सदर बाजार से कोरेक्स
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह कार से महाराष्ट्र जाता था और वहां से गांजा लेकर आता था। गांजा बेचने के अलावा वह लोगों को उसे पीने के लिए चिलम भी देता था। वहीं कोरेक्स सदर बाजार क्षेत्र के एक व्यक्ति से लेता था, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। इससे पहले भी पुलिस प्रशासन ने प्रतिबंधित गोगा कागज के खिलाफ शहरभर में अभियान चलाया था। नशेड़ी नशे के रूप में इसका उपयोग करते थे। कई पान दुकान और किराना दुकान वाले इसे बेचते हुए पाए गए थे, जिन्हें पुलिस ने आरोपी भी बनाया था।
पुलिस की जमीन पर परिवार ने किया था कब्जा
आरोपी के बारे में पता चला है कि उसके परिवार में कई आपराधिक किस्म के लोग हैं। उसका चाचा जग्गा कुख्यात बदमाश है और उसने पुलिस की जमीन पर एक मंदिर की आड़ में कब्जा कर लिया था, जिसे बाद में पुलिस ने हटाकर क्वार्टर बनाए हैं। यहीं पर उसने नशे का अड्डा बना रखा था। क्षेत्र के लोग नशेडिय़ों से परेशान थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved