भोपाल। भोपाल (Bhopal) ईडी (ED) ने जगदंबा एएमडब्ल्यू ऑटोमोटिव्स प्राइवेट लिमिटेड(जेएएपीएल) पर धन शोधन निवारण अधिनियम 2002 के तहत कार्रवाई की है। ईडी इन फार्म के जबलपुर, उमरिया, रीवा, शहडोल, कटनी में कृषि भूमि वाणिज्य भूमि और आवासीय भूमि सहित वाहन शोरूम, घर समेत करीब 55 संपत्तियां जिनकी कीमत 5 करोड़ 32 लख रुपए से ज्यादा बताई जा रही है इसे कुर्क किया है।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), भोपाल ने मेसर्स जगदंबा एएमडब्ल्यू ऑटोमोटिव्स प्राइवेट लिमिटेड(जेएएपीएल) के मामले में धन शोधन निवारण अधिनियम(पीएमएलए), 2002 के प्रावधानों के तहत मध्य प्रदेश में जबलपुर, बांधवगढ़(उमरिया), रीवा, शहडोल, स्लीमनाबाद(कटनी) में भूमि (कृषि, वाणिज्यिक और आवासीय),… pic.twitter.com/mkLjVDhgVB
— ED (@dir_ed) March 12, 2024
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved