img-fluid

चांद का दीदार, आज पहला रोजा

March 12, 2024

  • मुस्लिम समाज में छाया उत्साह… रातभर रही चहल-पहल

इन्दौर। मुस्लिम समुदाय का माह-ए-रमजान कल रात चांद दिखाई देते ही शुरू हुआ। समाजजनों ने एक-दूसरे को रमजान मुबारक कहकर बधाई दी और महीनेभर इबादत की जाएगी। आज समाजजनों ने पहला रोजा रखा। शहरकाजी डॉ. मोहम्मद इशरत अली के अनुसार रहमत, बरकत और खास इबादतों वाले इस महीने के लिए शहर की मस्जिदों में खास तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मस्जिदों में प्रतिदिन इबादत की जाएगी। शाम को रोजा इफ्तार होगा और रात को तरावीह (विशेष नमाज) पढ़ी जाएगी। समाज के वरिष्ठ फारुक राइन ने बताया कि पांच वक्त की नमाज रमजान माह में समाजजन पढ़ेंगे, वहीं शिया समाज के रोजे भी 12 मार्च से शुरू होंगे। दिलशाद नकवी ने बताया कि कागदीपुरा स्थित शिया जामा मस्जिद में मगरिब के समय सामूहिक रोजा इफ्तार होगा। शहर के बोहरा समाज के रमजान 10 मार्च से प्रारंभ हुए थे। आज तीसरा रोजा रखा गया है। सभी मस्जिदों में आकर्षक रोशनी की गई है। बोहरा मस्जिदों एवं मरकजों में सामूहिक भोज भी आयोजित किया जा रहा है।


इसलिए खास रमजान का महीना
इस्लाम धर्म में रमजान का महीना सबसे पाक माना जाता है। इस पूरे महीने रोजा यानी उपवास रखते हैं और अपना ज्यादा से ज्यादा समय अल्लाह की इबादत में बिताते हैं और अल्लाह का शुक्रिया अदा करते हुए इस महीने के आखिर में ईद-उल-फितर मनाते हैं। रमजान का महीना इतना पाक इसलिए माना गया है, क्योंकि इस महीने में पैगंबर मोहम्मद साहब को साल 610 में लैलतुल-कद्र के मौके पर इस्लाम धर्म की पवित्र किताब कुुरआन शरीफ मिली थी।

Share:

लोकसभा चुनाव से पहले CAA का दांव, बंगाल में ममता के लिए टेंशन तो BJP को मिलेगा फायदा?

Tue Mar 12 , 2024
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव की सियासी तपिश के बीच मोदी सरकार ने सोमवार शाम को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है. इसके साथ ही देशभर में सीएए कानून लागू हो गया है. सीएए के तहत पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से भारत आए गैर-मुस्लिम को नागरिकता मिल सकेगी. 2024 के लोकसभा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved