• img-fluid

    खालिस्तान गैंगस्टर लिंक मामले में NIA का बड़ा एक्शन, चार राज्यों में छापामारी

  • March 12, 2024

    नई दिल्ली (New Delhi)। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (National Investigation Agency- NIA) ने खालिस्तान गैंगस्टर लिंक मामले (khalistan gangster link case) में चार राज्यों (four states) में छापेमारी की है. जांच एजेंसी ने पंजाब (Punjab), हरियाणा (Haryana), राजस्थान (Rajasthan) और मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के साथ-साथ केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में छापेमारी की है. इस छापेमारी में गैंगस्टर और आतंकियों के बीच नेक्सस की पड़ताल की जा रही है।

    जांच एजेंसी पंजाब के मोगा में अलग-अलग ठिकानों पर भी रेड कर रही है. NIA के साथ मोगा पुलिस भी मौजूद. मोगा के हलका निहाल सिंह वाला के गांव बिलासपुर में NIA की टीम जांच कर रही है।


    इससे पहले सितंबर 2023 में भी NIA ने गैंगस्टर और खालिस्तानी गठजोड़ के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया था. जांच एजेंसी ने पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली NCR, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में करीब 51 ठिकानों पर छापेमारी की थी. NIA ने आतंकवादियों, गैंगस्टरों और ड्रग्स डीलर्स के बीच सांठगांठ से जुड़े 3 केस में ये कार्रवाई की थी।

    पांच महीने पहले पड़ी थी रेड
    सितंबर में हुई छापेमारी के दौरान सबसे ज्यादा पंजाब में 30 जगहों पर NIA की टीम पहुंची थी. वहीं, राजस्थान में 13, हरियाणा में 4, उत्तराखंड में 2, दिल्ली-NCR और यूपी में 1-1 जगह छापेमारी की गई थी. NIA सूत्रों के मुताबिक, विदेशों में बैठे खालिस्तानी और गैंगस्टर भारत मे ग्राउंड वर्कर को हवाला चैनल से ड्रग्स और हथियार के लिए फंडिंग कर रहे हैं. गैंगस्टर-खालिस्तानियों की इसी फंडिंग चेन को खत्म करने के लिए NIA का एक्शन जारी है।

    तीन गैंग्स के गिरोह पर नजर
    करीब पांच महीने पहले NIA ने जिन ठिकानों को निशाना बनाया था, वे लॉरेंस बिश्नोई, बंबिहा गैंग और अर्श डल्ला गिरोह के सदस्यों से जुड़े थे. दिल्ली में भीमा थाना रोड़ी में NIA की टीम पहुंची थी. यहां यादविंदर उर्फ जशनप्रीत के घर पर रेड रेड डाली गई थी, जो की पेशे से बाउंसर है. यादविंदर के खाते में विदेश से फंडिंग हुई थी, उसके फोन से विदेश में भी बात हुई थी।

    Share:

    एल्विश यादव के खिलाफ एक और शिकायत दर्ज, बताया- यूट्यूबर ने दी जान से मारने की धमकी

    Tue Mar 12 , 2024
    गाजियाबाद (Ghaziabad) । यूट्यूबर एल्विश यादव (youtuber elvish yadav) की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. एल्विश लगातार विवादो में आ हैं. अब उनके खिलाफ गाजियाबाद के नंदग्राम थाने (Nandgram police station) में लिखित शिकायत (written complaint) दी गई है. Pfa आर्गनाइजेश से जुड़े पदाधिकारी गौरव गुप्ता ने ये शिकायत दर्ज कराई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved