img-fluid

11 मार्च की 10 बड़ी खबरें

March 11, 2024

1. बंगाल के बाद अब इन राज्‍यों में गठबंधन की बढ़ेगी मुश्किलें, UP समेत इन प्रदेशों में ममता उतारेंगी अपने उम्‍मीदवार

कांग्रेस (Congress) के साथ बातचीत की अटकलों के बीच पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने विपक्षी गठबंधन INDIA (ALLIANCE INDIA)को बड़ा झटका (big shock)दे दिया। उन्होंने सभी 42 सीटों पर TMC यानी तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों का नाम घोषित कर दिया है। खास बात है कि अब पार्टी सुप्रीमो बनर्जी सिर्फ बंगाल ही नहीं, अन्य राज्यों में भी उम्मीदवार उतारने की तैयारी में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राजधानी कोलकाता के ब्रिगेड पार्क में उन्होंने लिस्ट जारी की। साथ ही कहा, ‘हमारी पार्टी पश्चिम बंगाल के बाहर भी लड़ेगी। हम मेघालय और उत्तर प्रदेश में भी उम्मीदवार उतारेंगे।’ खास बात है कि कांग्रेस के बंगाल अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी के गढ़ माने जाने वाले ब्रह्मपुर से टीएमसी ने पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान को मैदान में उतारा है।

2. Oscars 2024: सिलियन मर्फी को मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड, ऑस्कर्स में बजा इस फिल्म का डंका; देखिए पूरी लिस्ट

96वें ऑस्कर अवॉर्ड्स (oscar awards)के विजेताओं का ऐलान (Winners announced)हो रहा है। लॉस एंजिलिस (Los Angeles)के डॉल्बी थिएटर (Dolby Theater)में इस कार्यक्रम का आयोजन(events) चल रहा है। अभी तक आठ कैटेगरीज के विजेताओं के नाम घोषित कर दिए गए हैं। ‘द होल्डओवेर्स’ के लिए डा’वाइन जॉय रैंडोल्फ को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस, ‘वॉर इज ओवर’ को बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट और ‘अमेरिकन फिक्शन’ को बेस्ट एडेप्टेड स्क्रीनप्ले का ऑस्कर दिया गया है। दिलचस्प बात ये है कि इस साल क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म ‘ओपेनहाइमर’ को सबसे ज्यादा 13 नॉमिनेशंस मिले हैं। लेकिन, अभी तक सिर्फ छह कैटेगरीज में ही अवॉर्ड मिले हैं। यहां देखिए विजेताओं की पूरी लिस्ट।

चार यूरोपीय देशों (Four European countries) का समूह यूरोपीय मुक्त व्यापार संघ भारत में अगले 15 साल में 100 अरब डॉलर (100 billion dollars) का निवेश (invest) करेगा। इसके लिए भारत (India) और ईएफटीए ने रविवार को मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए। समझौते से निवेश के साथ वस्तुओं व सेवाओं के दोतरफा व्यापार को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही, देश में 10 लाख रोजगार (10 lakh employment) भी पैदा होंगे। भारत-ईएफटीए में आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देने के लिए व्यापार एवं आर्थिक साझेदारी समझौते पर 16 वर्षों के बाद सहमति बनी है। इसकी शुरुआत जनवरी, 2008 में हुई थी। समझौते में बौद्धिक संपदा अधिकार, माल-सेवा व्यापार, निवेश प्रोत्साहन, सरकारी खरीद समेत 14 अध्याय शामिल हैं। एफटीए इतिहास में पहली बार लक्ष्य आधारित निवेश व रोजगार बढ़ाने देने के लिए कानूनी प्रतिबद्धता जताई जा रही है। समझौते को मंजूरी की विस्तृत प्रक्रिया के कारण इसे लागू होने में एक साल का समय लगेगा। ईएफटीए के सदस्य देशों में नॉर्वे, आइसलैंड, लीशटेंस्टीन और स्विट्जरलैंड शामिल हैं।


4. लोकसभा चुनाव से पहले न हो नए चुनाव आयुक्त की नियुक्ति, सुप्रीम कोर्ट से कांग्रेस नेता की मांग

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार (Central government) को मुख्य चुनाव आयुक्त (Chief Election Commissioner) और अन्य चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति (Appointment) से रोकने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में एक नई याचिका दायर (petition filed) की गई है. सरकार द्वारा इस सप्ताह के अंत में दो चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति किए जाने की उम्मीद है. कांग्रेस नेता जया ठाकुर द्वारा दायर याचिका में आरोप लगाया गया है कि सीईसी और ईसी की नियुक्ति पर नया कानून स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के खिलाफ है. इस याचिका में यह भी कहा गया है कि इस मामले पर तत्काल सुनवाई की आवश्यकता है, क्योंकि लोकसभा चुनावों की घोषणा जल्द ही हो सकती है और एक चुनाव आयुक्त अरुण गोयल पहले ही इस्तीफा दे चुके हैं. इससे पहले उच्च पदस्थ सूत्रों ने रविवार को जानकारी दी कि नए निर्वाचन आयुक्तों की नियुक्ति के लिए नामों को अंतिम रूप देने के वास्ते प्रधानमंत्री नरेंद्र की अध्यक्षता वाली उच्चाधिकार प्राप्त समिति की 15 मार्च को बैठक होगी. निर्वाचन आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय की पिछले महीने रिटायरमेंट और अरुण गोयल के अचानक इस्तीफे से निर्वाचन आयुक्तों के दो पद रिक्त हो गए हैं.

5. CJI डीवाई चंद्रचूड़ की SBI को कड़ी चेतावनी- कल तक नहीं दी डिटेल तो चलेगा अवमानना का केस

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने सोमवार को इलेक्टोरल बॉन्ड केस (Electoral Bond Case) में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को जमकर फटकार लगाई. सर्वोच्च अदालत ने इस दौरान न सिर्फ एसबीआई की याचिका खारिज कर दी बल्कि कड़े शब्दों में चेताया कि अगर 12 मार्च 2024 तक उसे बैंक (Bank) की ओर से डिटेल (details) नहीं दी गई तो देश की सबसे बड़ी अदालत उसके खिलाफ अवमानना का केस (contempt case) चलाएगी. सीजेआई चंद्रचूड़ (CJI Chandrachud) ने कहा, एसबीआई ने कहा कि कैश कराने वाले की जानकारी भी अलग से रखी है. दोनों को मिलाना कठिन है. 22 हजार से अधिक चुनावी बॉन्ड साल 2019 से 2024 के बीच खरीदे गए. 2 सेट्स में आंकड़े होने के चलते कुल आंकड़ा 44 हजार से अधिक है. ऐसे में उसके मिलान में समय लगेगा. हम एसबीआई का आवेदन खारिज कर रहे हैं. कल यानी 12 मार्च तक आंकड़ा दे दें, जबकि चुनाव आयोग 15 मार्च, 2024 तक उसे प्रकाशित करे. हम अभी एसबीआई पर अवमानना की कार्रवाई नहीं कर रहे पर अब पालन नहीं किया तो अवमानना का मुकदमा चलाएंगे.

6. PM मोदी ने जनता से दिन में जलवाई मोबाइल की फ्लैश लाइट, कहा- छोटा नहीं सोचता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने हरियाणा के गुरुग्राम (Gurugram, Haryana) में करीब 1 लाख करोड़ की 114 सड़क प्रोजेक्ट का शिलान्यास और लोकार्पण किया है. इस दौरान उन्होंने पिछली सरकारों पर हमला बोला है. पीएम ने कहा कि पहले की सरकारें छोटी सी कोई योजना बनाकर, छोटा सा कोई कार्यक्रम करके उसकी डुगडुगी पांच साल तक पीटते रहते थे. वहीं, बीजेपी सरकार जिस रफ्तार से काम कर रही है, उसमें शिलान्यास व लोकार्पण के लिए समय और दिन कम पड़ रहे हैं. यही नहीं, पीएम ने आमजन से दिन में मोबाइल की फ्लैश की लाइट जलवा दी, जिससे कार्यक्रम का नजारा बदल गया. पीएम मोदी ने कहा कि मुझे खुशी है कि आज मुझे द्वारका एक्सप्रेस-वे देश को समर्पित करने का अवसर मिला है. इस प्रोजेक्ट पर 9,000 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं. आज से दिल्ली और हरियाणा के बीच परिवहन का अनुभव हमेशा के लिए बदल जाएगा. ये आधुनिक एक्सप्रेसवे न सिर्फ गाड़ियों में, बल्कि दिल्ली-NCR के लोगों की जिंदगी में भी ‘गियर शिफ्ट’ करेगा. उन्होंने कहा कि 2024 के अभी तीन महीने भी पूरे नहीं हुए हैं और इतने कम समय में 10 लाख करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण हो चुका है. ये सिर्फ वो प्रोजेक्ट्स हैं, जिसमें मैं खुद शामिल हुआ हूं. इसके अलावा मेरे मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों ने भी विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया है.


7. संसद में भी भगवंत मान, खुशहाल पंजाब की बढ़ेगी शान; AAP ने लॉन्च किया चुनावी कैंपेन

आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने लोकसभा इलेक्शन के लिए चुनावी कैंपेन की शुरुआत (Start of election campaign for Lok Sabha elections) कर दी है. मोहाली में आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Arvind Kejriwal and Bhagwant Mann) ने पंजाब के लिए नया चुनावी नारा दिया. पंजाब के लिए पार्टी का नया नारा है- संसद में भी भगवंत मान, खुशहाल पंजाब की बढ़ेगी शान. इससे पहले दिल्ली में कैम्पेन के लिए AAP ने नारा दिया था- संसद में भी केजरीवाल, तभी दिल्ली होगी और खुशहाल. कैंपेन लॉन्चिंग के दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सबसे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल की गहराईयों से धन्यवाद दिया. इसी के साथ उन्होंने नारा दिया कि पंजाब में हम सभी 13 सीटें जीत कर दिलाएंगे. इससे पहले विधानसभा के चुनाव में 117 में 92 सीटें आपको मिली हैं. कैंपेन लॉन्च के वक्त पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने केंद्र सरकार पर अनदेखी और भेदभाव करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि भाजपा पंजाब से नफरत करती है. हमारी पार्टी की सरकार को परेशान किया जाता है. उन्होंने कहा कि इसी वजह से साढे पांच सौ करोड़ का तो RDF का ही पैसा रोक कर रखा गया था. इसके लिए उन्होंने पंजाब के पूर्व सीएम कैंप्टन अमरिंदर सिंह को जिम्मेदार ठहराया.

8. “…इसलिए 400 पार की बात कर रहे”, खरगे बोले- संविधान बदल देंगे, यह बोलने वाला फ्रिंज एलिमेंट नहीं?

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Congress president Mallikarjun Kharge) ने भारतीय जनता पार्टी के सांसद अनंत कुमार हेगड़े के बयान को लेकर सोमवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और बीजेपी पर सामाजिक न्याय एवं धर्मनिरपेक्षता का विरोधी होने का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में 400 सीट की बात जा रही है, ताकि संविधान बदला जा सके। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भारी बहुमत लेकर बीजेपी का इरादा संविधान बदलने का है। देश को आजादी दिलाने में इनका कोई योगदान नहीं है। इन्होंने तिरंगे का भी विरोध किया। आज भी अपना भगवा झंडा आरएसएस लगाती है, राष्ट्रीय झंडे को इतनी अहमियत नहीं देते। मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “मुझे बड़े दुख के साथ कहना पड़ता है कि संविधान को बीजेपी की तरफ से पूरी तरह स्वीकार किया नहीं गया। एक तरफ प्रधानमंत्री कहते हैं कि संविधान नहीं बदला जाएगा, दूसरी तरफ अपने लोगों से कहलवाते हैं कि आप दो-तिहाई बहुमत दो, हम संविधान बदल देंगे। यह बोलने वाला फ्रिंज एलिमेंट है, नहीं है? क्योंकि वे लोग सोशल जस्टिस के खिलाफ हैं और सेकुलर शब्द जो आया उसके खिलाफ हैं। मोहन भागवत तो आरक्षण के खिलाफ हैं। कभी मेरिट की बात करते हैं, कभी आरक्षण बंद करने की बात करते हैं। यह बुरी मानसिकता है, इससे देश में हंगामा मचेगा। एससी-एसटी का आरक्षण संविधान में दिया गया, अब आप क्या बदलना चाहते हैं?”


9. देशभर में लागू हुआ CAA, केंद्र सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन

केंद्र की मोदी सरकार (Modi government at the center) ने देश में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लागू करने के लिए नोटिफिकेशन जारी (CAA Notification issued) कर दिया है. इसी के साथ देश में अब सीएए लागू हो गया है. इस कानून के जरिए 2014 से पहले पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान (Pakistan, Bangladesh and Afghanistan) से आए गैर मुस्लिम शरणार्थियों को भारत की नागरिकता (Citizenship of india) मिल सकती है. लोकसभा चुनाव से पहले (before the Lok Sabha elections) केंद्र सरकार का यह बड़ा कदम है. इसके तहत अब तीन पड़ोसी देशों के अल्पसंख्यकों को भारत की नागरिकता मिल सकेगी. इसके लिए उन्हें केंद्र सरकार द्वारा तैयार किए गए ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन करना होगा. दरअसल, 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने सीएए (Citizenship Amendment Act) को अपने घोषणा पत्र में शामिल किया था. इसे पार्टी ने बड़ा मुद्दा बनाया था. गृह मंत्री अमित शाह हाल ही के अपने चुनावी भाषणों में कई बार नागरिकता संशोधन कानून या CAA को लागू करने की बात कर चुके थे. उन्होंने ऐलान किया था कि लोकसभा चुनाव से पहले इसे लागू कर दिया जाएगा. अब केंद्र सरकार ने इसके लिए नोटिफिकेशन जारी करते हुए इसे लागू कर दिया है.

10. Mission Divyastra: अग्नि-5 मिसाइल का परीक्षण सफल, PM मोदी ने DRDO को दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने सोमवार शाम को मिशन दिव्यास्त्र के लिए DRDO को बधाई दी (Congratulated DRDO for Mission Divyastra). उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “मल्टीपल इंडिपेंडेंटली टारगेटेबल री-एंट्री व्हीकल (एमआईआरवी) तकनीक के साथ स्वदेशी रूप से विकसित अग्नि -5 मिसाइल का पहला उड़ान परीक्षण (First flight test of Agni-5 missile), मिशन दिव्यास्त्र के लिए हमारे डीआरडीओ वैज्ञानिकों पर गर्व है.” 2022 में भी भारत की सबसे ताकतवर मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया था. तब इसने टारगेट को 5500 किलोमीटर दूर जाकर ध्वस्त कर दिया था. इस मिसाइल को डीआरडीओ (DRDO) और भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (BDL) ने संयुक्त रूप से मिलकर बनाया है. मुद्दा ये नहीं है कि इसकी रेंज कितनी है, चीन और कई देशों को यह डर है कि इस मिसाइल की जद में उनका पूरा का पूरा क्षेत्रफल आ रहा है. अग्नि-5 मिसाइल (Agni-V) का वजन 50 हजार किलोग्राम है. यह 17.5 मीटर लंबी है. इसका व्यास 2 मीटर यानी 6.7 फीट है. इसके ऊपर 1500 किलोग्राम वजन का परमाणु हथियार लगा सकते हैं. इस मिसाइल में तीन स्टेज के रॉकेट बूस्टर हैं जो सॉलिड फ्यूल से उड़ते हैं. इसकी गति साउंड की स्पीड से 24 गुना ज्यादा है. यानी एक सेकेंड में 8.16 किलोमीटर की दूरी तय करती है. अग्नि-5 मिसाइल (Agni-V) 29,401 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से दुश्मन पर हमला करती है. इसमें रिंग लेजर गाइरोस्कोप इनर्शियल नेविगेशन सिस्टम, जीपीएस, NavIC सैटेलाइट गाइडेंस सिस्टम लगा हुआ है. अग्नि-5 मिसाइल टारगेट पर सटीकता से हमला करता है. अगर टारगेट अपनी जगह से हटकर 10 से 80 मीटर तक भी जाता है तो उसका बचना मुश्किल है.

Share:

भारत की मुक्त व्यापार के लिए दूरगामी सोच, दुनिया के कई देश आ रहे साथ

Tue Mar 12 , 2024
– डॉ. मयंक चतुर्वेदी भारत इस समय दुनिया के तमाम देशों के साथ आर्थिक क्षेत्र में कदम से कदम मिलाकर चल रहा है और एक देश के बाद दूसरे देश के साथ मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) करने में सफल हो रहा है। भारत की इस सफलता ने आज देश में शुरू हुए स्टार्टअप्स को एक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved