img-fluid

पति पत्नी के संबंधों को खराब कर रहा मोबाइल, प्रतिदिन आ रही है महिला थाने पर 4 से अधिक शिकायतें

March 11, 2024

  • पिछले साल 206 मामले आए थे-शंका के कारण बन रही ऐसी स्थिति

उज्जैन। मोबाईल पर आने वाले गुमनाम मैसेज और फोन से परिवार टूट रहे हैं और पति-पत्नी के बीच शक का माहौल बन रहा है। उज्जैन के महिला थाने में प्रतिदिन ऐसी शिकायतें आ रही है।



दांपत्य जीवन में पति-पत्नी के बीच आपसी विश्वास बेहद जरूरी होता है। कई बार ऐसा देखा जाता है कि शक की वजह से रिश्तों में कड़वाहट आने लगती है, वह रिश्ता टूटने के कगार पर पहुँच जाता है। कुछ पतियों को अपनी पत्नी पर शक होने लगता हैं और कई मामलों में पत्नी अपने पति पर शक करती है। कई बार ऐसा देखा जाता है कि यह शक बहुत ही छोटे-छोटे कारणों से होते हैं लेकिन आजकल परिवारों के बीच मोबाइल एक तरह से जहर घोलने का काम कर रहा है या कहें कि मोबाइल के कारण कई परिवारों के टूटने की नौबत आ जाती है। दरअसल पति घंटों मोबाइल पर बात करते हैं और फिर उसमें लॉक लगा देते हैं या फिर मोबाइल की कॉल हिस्ट्री डिलीट कर देते हैं। इस कारण पत्नियों को पति पर शंका हो रही है और यह शंका परिवार में कलह का कारण बन रही है और यह कलह इतनी बढ़ जाती है कि मामला थाने तक पहुँच जाता है। इस तरह की शिकायतें पत्नी पति के लिए और पति-पत्नी के लिए लगातार कर रहे हैं। पति-पत्नी के बीच होने वाले मोबाइल को लेकर विवाद के मामले बड़े शहरों में नहीं उज्जैन में भी अधिक आ रहे हैं। उज्जैन महिला थाने में पति-पत्नी के बीच मोबाइल संबंधी विवाद को लेकर प्रतिदिन चार से पांच शिकायतें आती है। उज्जैन महिला थाना प्रभारी मधुबाला राठौर ने बताया कि इस तरह की शिकायत आने के बाद लिखित आवेदन लेकर उसे महिला परामर्श केंद्र में दिया जाता है जहाँ पति-पत्नी को बैठाकर आपसी समझाईश के बाद मामला शांत कराया जाता है। उज्जैन महिला परामर्श केंद्र की प्रभारी प्रियंका परिहार ने बताया कि मोबाइल संबंधित पारिवारिक कलह की शिकायतें 2023 में कुल 5012 आई थीं जिसमें 206 मामले मोबाइल से संबंधित थे। इसमें महिलाओं द्वारा शिकायत पति के खिलाफ की गई थी कि उनके पति कई देर तक मोबाइल पर बात करते हैं यह पूछने पर की किस से बात कर रहे हैं तो अनेक प्रकार के बहाने बनाकर बात को टालने की कोशिश की जाती है। मोबाइल में लॉक लगाने के कारण मोबाइल चेक भी नहीं करने देते हैं। घर से बाहर रहते हैं तब भी कई घंटे मोबाइल व्यस्त रहता है। इस तरह की शिकायतें पतियों ने भी अपनी पत्नियों के खिलाफ की है।

मोबाइल से टूट रहे रिश्तों से ऐसे बचें

  • पति पत्नि के रिश्ते में विश्वास ही सबसे बड़ा होता है, इसे बनाए रखें।
  • मोबाइल पर समय देने का टाइम फिक्स करें, ताकि घरेलू कामकाज प्रभावित न हों। एक दूसरे और परिवार के लिए वक्त निकालें।
  • प्राइवेसी हर किसी का अधिकार है, लेकिन यदि आप चाहें तो अपने मोबाइल पर लॉक न लगाएं।
  • यदि लॉक लगा रहे हैं, तो उसके पेटर्न को अपने जीवन साथी के साथ शेयर करें।

Share:

कुछ नहीं कर रही नेपाल सरकार, रूस में फंसे नेपाली युवाओं की भारत से गुहार

Mon Mar 11 , 2024
नई दिल्ली: रूस में काम के लिए गए नेपाली लोगों ने अपने देश वापस आने के लिए भारत से मदद मांगी है. हाल ही में भारत से काम करने रूस गए मोहम्मद असफान की मौत हो गई थी. जिसके बाद भारतीय विदेश मंत्रालय अपने नागरिकों को वापस लाने की कोशिशों में लगा हुआ है. भारत […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved