img-fluid

देश में कब और कैसे होंगे लोकसभा चुनाव? EC ने कर लिया फाइनल! जानें कब हो सकता है तारीखों का ऐलान

March 11, 2024

नई दिल्ली: आगामी लोकसभा (Lok Sabha) और विधानसभा चुनाव (assembly elections) की तारीखों (Dates) के ऐलान से पहले चुनाव आयोग (election Commission) ने सोमवार (11 मार्च) को दिल्ली के विज्ञान भवन (Vigyan Bhavan) में अहम बैठक (important meeting) की. इस मीटिंग में देश के तमाम राज्यों (states of the country) से आए चुनावी पर्यवेक्षक (election observer) मौजूद रहे. चुनावों की तारिखों के ऐलान से पहले हो रही इस बैठक को अहम माना जा रहा है.

केंद्रीय चुनाव आयोग की ओर से बुलाई गई इस बैठक में आगामी चुनावों को लेकर चर्चा की गई. बैठक में कैसे चुनाव संपन्न करवाना है और कैसे चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करवाना है जैसे मुद्दों को लेकर भी मंथन किया गया.

विधानसभा चुनाव को लेकर मंथन
विज्ञान भवन में हुई इस बैठक के बाहर जो होर्डिंग लगा है, उस पर साफ तौर पर लिखा कि यह मीटिंग लोकसभा चुनाव के साथ होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भी हो रही है. इस साल लोकसभा के साथ कई राज्यों के विधानसभा चुनाव भी होने हैं, जिनकी तरीखों का ऐलान लोकसभा चुनाव के साथ ही किया जाएगा.


कब होगा चुनाव की तारिखों का ऐलान?
इस बैठक से पहले चुनाव आयोग की टीम ने अलग-अलग चुनावी राज्यों का दौरा किया. इस दौरान टीम ने तमाम चुनावी राज्यों में पहुंचकर चुनाव की तैयारी को का जाएजा लिया और कई अहम बैठकें भी कीं. माना जा रहा है इलेक्शन कमीशन चुनावों की तारीखों का ऐलान तभी करेगा, जब खाली पड़े दो चुनाव आयुक्तों के पद पर नियुक्ति हो जाएगी.

अरुण गोयल ने दिया इस्तीफा
अरुण गोयल के इस्तीफे और अनूप पांडे के रिटायर्मेंट के बाद यह पद खाली हुए हैं. चुनाव आयुक्त अरुण गोयल ने शनिवार (9 मार्च) को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. उनके इस्तीफे के बाद चुनाव आयोग में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार अकेले चुनाव आयुक्त बचे हैं. हालांकि, उम्मीद की जा रही है कि 15 मार्च तक दोनों पदों पर नियुक्ति कर ली जाएगी और फिर चुनावों की तरीखों का ऐलान किया जाएगा.

Share:

इंदौर: फूड पॉइजनिंग से नर्सिंग की 12 छात्राओं की तबीयत बिगड़ी, दो छात्राओं को ICU में किया गया भर्ती

Mon Mar 11 , 2024
इंदौर। इंदौर (Indore) में फूड पाइजनिंग (Food Poisoning) का बड़ा मामला आया है। इसमें 12 नर्सिंग छात्राओं (12 nursing students) को इन्फेक्शन (infection) हुआ है। सभी को तुरंत एमवाय अस्पताल (MY Hospital) में भर्ती किया है। दो छात्राओं की हालत गंभीर बताई जा रही है। इनमें 2 नर्सिंग ट्यूटर भी हैं। बताया जा रहा है […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved