• img-fluid

    जूनी इन्दौर से चंद्रभागा होते हुए मच्छी बाजार तक की सडक़ के लिए 11 करोड़ की लागत

  • March 11, 2024

    • सरवटे टू गंगवाल सडक़ को अब निगम अलग से बनाएगा
    • सरवटे टू गंगवाल सडक़ का काम कई दिनों से पड़ा था आधा अधूरा

    इंदौर। सरवटे टू गंगवाल सडक़ का काम वर्षों बाद भी पूरा नहीं हो पाया और अब नगर निगम जूनी इन्दौर से चंद्रभागा होते हुए मच्छी बाजार तक अपने स्तर पर नई सडक़ बनाने की तैयारी में है, जिसके लिए प्रस्ताव तैयार किया गया है और यह सडक़ 11 करोड़ रुपए से बनाई जाएगी। आने वाले दिनों में सभी प्रक्रियाएं पूरी कर इसका काम शुरू कराया जाएगा।

    सरवटे टू गंगवाल सडक़ छत्रीबाग दरगाह चौराहे से बियाबानी होते हुए गंगवाल तक पूरी तरह बन गई है, वहीं कड़ावघाट और मच्छी बाजार के भी कुछ इलाकों में इसका काम पूरा हो चुका है, लेकिन रावजी बाजार से लेकर चंद्रभागा, पंढरीनाथ, मच्छी बाजार तक काम आधा अधूरा ही पड़ा है। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक अब इस मामले में जवाहर से ट्रैफिक का दबाव कम करने के लिए निगम अपने स्तर पर सडक़ का निर्माण शुरू कराने की तैयारी में है और इसके लिए जूनी इन्दौर रावजी बाजार से लेकर चंद्रभागा, पंढरीनाथ, मच्छी बाजार तक सडक़ का निर्माण कार्य 11 करोड़ की लागत से कराया जाएगा। इसके लिए प्रस्ताव तैयार हो रहे हैं और आने वाले दिनों में जल्द ही टेंडर भी जारी किए जाएंगे। नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि उक्त सडक़ के कार्य पूरे होने से यातायात सुचारू रूप से संचालित होगा और जवाहर मार्ग का लोड भी कम हो सकेगा।

    Share:

    'बार डांसर पार्टी...' लोकसभा चुनाव से पहले तेलंगाना में छिड़ा पोस्टर वॉर, BRS और कांग्रेस का एक दूसरे पर हमला

    Mon Mar 11 , 2024
    नई दिल्ली: देश में लोकसभा चुनाव की सरगर्मी शुरु हो चुकी है. इस बीच तेलंगाना में राजनेताओं के व्यक्तिगत हमलों में वृद्धि देखी जा रही है. हाल ही में कांग्रेस और भारत राष्ट्र समिति (BRS) के बीच सोशल मीडिया पर तीखी जुबानी जंग छिड़ गई है. व्यक्तिगत अपमान का आदान-प्रदान तब शुरू हुआ जब BRS […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved