• img-fluid

    लोकसभा चुनाव से पहले BJP-TDP और जनसेना के बीच पक्का हुआ गठबंधन, मिलकर लड़ेंगे चुनाव

  • March 09, 2024

    नई दिल्ली: देश में होने वाले आगामी आम चुनाव (upcoming general elections) में अब कुछ ही वक्त बचा है. लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के लिए राजनीतिक पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. तो दूसरी ओर बीजेपी साउथ में अपने दुर्ग को मजबूत बनाने के लिए क्षेत्रीय दलों से बातचीत कर रही है. अब जानकारी आ रही है कि भाजपा, चंद्रबाबू नायडू की तेलुगु देशम पार्टी (TDP) और पवन कल्याण की पार्टी जन सेना (Pawan Kalyan’s party Jana Sena) ने आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव साथ लड़ने का फैसला किया है. तीनों पार्टियों के बीच सीट शेयरिंग के फॉर्मूले पर सहमति बन गई है और जल्द ही इसकी घोषणा हो सकती है.

    बीजेपी और जन सेना से गठबंधन के बारे में बताते हुए चंद्रबाबू नायडू ने इंडिया टुडे से कहा कि गठबंधन पर मुख्य रूप से सहमति बन चुकी है. एक-दो दिन में फाइनल सीटों की घोषणा कर दी जाएगी. उन्होंने साल 2018 में बीजेपी से नाता तोड़ने के सवाल पर बोलते हुए कहा कि साल 2018 में कोई व्यक्तिगत मतभेद नहीं थे. उस वक्त राजनीतिक मतभेद थे, अब फिर से मिलकर काम करेंगे.


    सूत्रों का ये भी कहना है कि पीएम मोदी 17 मार्च को टीडीपी चंद्रबाबू नायडू के साथ गुंटूर जिले में एक बड़ी संयुक्त रैली कर सकते हैं. हालांकि, अभी इस बारे में आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. सूत्रों ने बताया कि आंध्र प्रदेश में बीजेपी, चंद्रबाबू नायडू की तेलुगु देशम पार्टी (TDP) और अभिनेता से राजनेता बने पवन कल्याण की जन सेना के बीच कथित तौर पर सीट शेयरिंग के फॉर्मूले पर बात बन गई है. जल्द ही तीनों पार्टी के बीच सीट बंटवारे को लेकर बनी सहमति की घोषणा होने की उम्मीद है.

    सूत्रों ने बताया कि बीजेपी, टीडीपी और जन सेना की शुक्रवार को बैठक हुई थी और उसी दौरान आधी रात को तीन पार्टी के बीच सहमति बन गई. बीजेपी और जन सेना को 24 लोकसभा सीटों में से करीब आठ सीटें मिलने की संभावनाएं हैं. साथ ही दोनों पार्टियों को आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में 28 से 32 सीटें मिलने का अनुमान है और बाकी बची हुई सभी सीटों पर टीडीपी चुनाव लड़ेगी.

    बता दें कि आंध्र प्रदेश में लोकसभा की 25 और 175 विधानसभा सीटें हैं. इसी दौरान टीडीपी के वरिष्ठ नेता किंजरापु अत्चन्नायडू ने विजयवाड़ा में मीडिया से बात करते हुए कहा कि चंद्रबाबू नायडू भाजपा नेताओं के निमंत्रण पर दिल्ली पहुंचे हैं. शुरुआती दौर की बातचीत पूरी हो चुकी है. टीडीपी, बीजेपी और जन सेना ने प्रदेश में मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला किया है.

    Share:

    द्रमुक गठबंधन के स्टार प्रचारक होंगे तमिल अभिनेता कमल हासन

    Sat Mar 9 , 2024
    चेन्नई । तमिल अभिनेता कमल हासन (Tamil Actor Kamal Haasan) द्रमुक गठबंधन (DMK Alliance) के स्टार प्रचारक होंगे (Will be the Star Campaigner) । तमिल सुपरस्टार और मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) के अध्यक्ष कमल हासन आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। हालाँकि वह द्रमुक गठबंधन के स्टार प्रचारक होंगे, क्योंकि उनकी पार्टी औपचारिक रूप से गठबंधन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved