• img-fluid

    2 दिन बाद लॉटरी, अधिकारियों को नहीं पता कितनी सीटों पर होना ऐडमिशन

  • March 09, 2024

    निजी स्कूलों में निशुल्क शिक्षा…दस्तावेज सत्यापन का अंतिम दिन आज

    इन्दौर, कमलेश्वरसिंह सिसौदिया। नि शुल्क शिक्षा अधिनियम (Free Education Act) के तहत निजी स्कूलों में निशुल्क शिक्षा के अंतर्गत प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के दस्तावेज सत्यापन का आज अंतिम दिन है। 2 दिन बाद 11 मार्च को राज्य शिक्षा केंद्र (State Education Center) लॉटरी के माध्यम से प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों की सूची जारी करेगा, लेकिन अभी तक प्रदेश व जिले में कितनी सीटों पर एडमिशन (Admissions) होना है, इसकी जानकारी अधिकारियों को नहीं है।


    राज्य शिक्षा केंद्र के अंतर्गत निजी स्कूलों में आरटीई के तहत जरूरतमंद परिवार के के नन्हे बच्चों की निशुल्क एडमिशन की प्रक्रिया चल रही है, हमेशा से एडमिशन प्रक्रिया में अभिभावक स्वयं को कुंठित महसूस करते हैं। दस्तावेजों की झंझट के साथ आवेदन भरने की प्रक्रिया को आम व्यक्ति परेशान ही नजर आता है, वही इस बार पहले 1 मार्च फिर 5 मार्च दो बार आवेदन जमा करने की तारीखो को आगे बढ़ाया गया। इंदौर जिले में तकरीबन 10,800 अभिभावकों ने निजी स्कूल में निशुल्क पढ़ाई के लिए अपने बच्चों का आवेदन किया है। जिलाधिकारी शांता स्वामी भार्गव ने बताया कि दस्तावेज सत्यापन का अंतिम दिन है, तकरीबन 8500 दस्तावेज कल शाम तक सत्यापन हो चुका था, शेष दस्तावेज सत्यापन का कार्य आज शाम तक कर लिया जाएगा। श्रीमती भार्गव का कहना है कि इंदौर जिले में आरटीई के अंतर्गत कितने विद्यार्थियों का प्रवेश दिया जाएगा, इसकी जानकारी भोपाल से आना है और लॉटरी से पहले सीटों की संख्या के बारे में पता चलेगा। गत वर्ष तकरीबन 5500 विद्यार्थियों को नि:शुल्क शिक्षा के अंतर्गत प्रवेश दिया गया था।

    सर्वर डाउन के कारण कई रह गए वंचित
    ऑनलाइन आवेदन जमा करने में कई अभिभावक परेशान होते रहे, एमपी ऑनलाइन के चक्कर काटते रहे। सर्वर डाउन और नेट की स्पीड न मिलने के कारण सैकड़ों की संख्या में अभिभावक अपने बच्चों के आवेदन नहीं भर पाए, वहीं आवश्यक दस्तावेज के अभाव और समग्र आईडी में केवायसी नहीं होने से भी बड़ी संख्या में अभिभावक मायूस नजर आए।

    Share:

    अंधविश्वास को बढ़ाने वाली फिल्म शैतान

    Sat Mar 9 , 2024
    शैतान फिल्म को साइकोलॉजिकल थ्रिलर, होस्टेज ड्रामा, सुपरनेचुरल ड्रामा (Psychological Thriller, Hostage Drama, Supernatural Drama) और न जाने क्या-क्या कहा गया है, लेकिन यह फिल्म काला जादू और वशीकरण जैसे अंधविश्वासों का प्रचार मात्र है। शुरू में ही डिस्क्लेमर डाल दिया गया है कि फिल्म का उद्देश्य काला जादू जैसी बातों को बढ़ावा देना नहीं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved