इंदौर। होलकर प्रतिमा से बायपास तक फोरलेन प्रोजेक्ट के अंतर्गत होलकर प्रतिमा से भूरी टेकरी के बीच फोरलेन सडक़ तैयार हो गई है। करीब सालभर पहले इस सडक़ का भूमिपूजन किया गया था, लेकिन अलग-अलग कारणों के कारण लगातार काम उलझता रहा और प्रोजेक्ट पिछड़ता गया। अब एक किलोमीटर से ज्यादा लंबा हिस्सा बनने के बाद वाहन चालकों को बड़ी राहत हो गई है। हालांकि नवनिर्मित सडक़ पर धूल उडऩे से लोगों को परेशानी भी हो रही है।
यह सडक़ पीडब्ल्यूडी चौड़ी कर रहा है। अगले चरण में विभाग ने कांट्रेक्टर को कहकर भूरी टेकरी जंक्शन से बायपास की तरफ करीब 700 मीटर लंबे हिस्से में सडक़ का बेस बनाने के लिए खुदाई शुरू कर दी है। सडक़ के दोनों ओर रहने वाले रहवासियों को ज्यादा परेशानी न हो, इसलिए एक ही तरफ खुदाई की जा रही है। अब खोदे गए भाग में बेस बनाकर सडक़ के काम किए जाएंगे। यह हिस्सा भी वर्तमान में टू लेन चौड़ा है, जिसे दोनों तरफ एक-एक लेन बढ़ाकर फोरलेन में बदला जाएगा। सडक़ चौड़ीकरण में बाधक पेड़, खंभे, ट्रांसफार्मर और सर्विस लाइन आदि पहले ही शिफ्ट किए जा चुके हैं। यह रोड 2.71 किमी लंबी है, जिसके निर्माण पर लगभग 15 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं।
बारिश से पहले काम पूरा करने का लक्ष्य
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बारिश से पहले भूरी टेकरी जंक्शन से बायपास के बीच का हिस्सा चौड़ा करने का लक्ष्य है। 15 जून के बाद मानसून का सीजन आएगा, इसलिए उससे पहले ज्यादा से ज्यादा काम हो जाएगा। वैसे सीमेंट-कांक्रीट सडक़ का काम बारिश में भी हो सकता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved