• img-fluid

    Pakistan: शहबाज शरीफ का भारत से संबंधों पर जोर, इशाक डार बन सकते हैं विदेश मंत्री

  • March 09, 2024

    इस्लामाबाद (Islamabad)। पाकिस्तान (Pakistan) में प्रधानमंत्री (Prime Minister) पद की खींचतान खत्म हो गई है। गठबंधन की मदद से पीएमएलएन के वरिष्ठ नेता शहबाज शरीफ (Senior PMLN leader Shahbaz Sharif) ने प्रधानमंत्री ((Prime Minister) ) पद संभाल लिया है। अब उम्मीद है कि पूर्व वित्त मंत्री इसाक डार (Former Finance Minister Isak Dar) पाकिस्तान (Pakistan) के विदेश मंत्री (Foreign Minister) का पद संभाल सकते हैं। शरीफ मंत्रिमंडल के विस्तार पर ध्यान केंदित कर रहे हैं।


    पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व कार्यवाहक मंत्री और पूर्व विदेश सचिव जलील अब्बास जिलानी विदेश मामलों पर प्रधानमंत्री के सलाहकार के रूप में काम करेंगे। वहीं, पूर्व राजनयिक और पीएमएलएन नेता तारिक फातेमी विशेष सहायक के रूप में पदभार ग्रहण करेंगे। एक बैठक में जिलानी ने प्रधानमंत्री को कार्यवाहक व्यवस्था के दौरान विभिन्न विदेशी मामलों की जानकारी दी।

    वित्त मंत्री के रूप में डार की काफी आलोचना
    मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त मंत्री के तौर पर डार की काफी आलोचना हुई। पाकिस्तान में आए आर्थिक संकट के कारण उनका काफी विरोध हुआ। कहा जाता है कि आईएमएफ की चिंताओं को नजरअंदाज करने के कारण पाकिस्तान की वित्तीय हालत खराब हुई है। शुरुआत में अंदरखाने चर्चाएं थीं कि उन्हें संसद के ऊपरी सदन सीनेट का अध्यक्ष बनाया जा सकता है लेकिन पीपीपी के साथ गठबंधन के बाद सीनेट अध्यक्ष बनाए जाने की चर्चाएं खत्म हो गईं। दरअसल, गठबंधन के कारण सीनेट अध्यक्ष का पद पीपीपी की झोली में डालने के लिए पीएमएलएन सहमत हो गई।

    भारत के साथ मधुर संबंध सम्मान और समानता पर होगा आधारित
    विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलोच ने कहा कि जैसा कि आप जानते हैं कि अभी मंत्रिमंडल का गठन नहीं हुआ है और मंत्रिमंडल के गठन होने के बाद ही विदेशी नीति पर चर्चा की जाएगी। नए मंत्रिमंडल के बाद ही पड़ोसियों सहित अन्य देशों के साथ पाकिस्तान के संबंधों पर जोर दिया जाएगा। तब हम बेहतर स्थिति में होंगे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान भारत सहित अपने सभी पड़ोसियों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखना चाहता है लेकिन यह संबंध सम्मान और समानता पर आधारित होने चाहिए।

    Share:

    मालदीव ने फिर दिखाई झूठी अकड़, कहा- भारत के हेलिकॉप्टर और क्रू पर होगा हमारा अधिकार

    Sat Mar 9 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । मालदीव (maldives) ने गुरुवार को कहा कि भारत (India) के हेलिकॉप्टर (helicopter) और उसके क्रू पर उसका परिचालन अधिकार होगा. मालदीव के डिफेंस फोर्सेज (Defense Forces) के प्रमुख ने इसी के साथ ही यह भी कहा कि मालदीव से भारतीय सैनिकों (indian soldiers) की पूरी तरह से वापसी को लेकर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved