• img-fluid

    उज्जैन में मौजूद दुनिया की पहली वैदिक घड़ी पर साइबर अटैक, कुछ दिनों पहले PM मोदी ने किया था लोकार्पण

  • March 08, 2024


    उज्जैन: मध्य प्रदेश के उज्जैन (Ujjain of Madhya Pradesh) शहर में मौजूद भारतीय पंचांग (Indian Almanac) यानी समय गणना प्रणाली (time calculation system) पर आधारित विक्रमादित्य वैदिक घड़ी पर साइबर अटैक (Cyber attack on Vikramaditya Vedic clock) हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कुछ दिनों पहले ही इस घड़ी का उद्घाटन किया था. आज 8 मार्च को ही ‘विक्रमादित्य वैदिक घड़ी’ नाम से फ्री मोबाइल ऐप लॉन्च होना था, लेकिन उससे पहले ही इस पर साइबर अटैक हो गया है.

    साइबर अटैक से विक्रमादित्‍य वैदिक घड़ी के सर्वर की प्रोसेस धीमी हो रही है और आम लोग इसका उपयोग नहीं कर पा रहे हैं. इंटरनेट और जीपीएस से जुड़ी होने के कारण दुनिया में कहीं भी इस वैदिक घड़ी का इस्तेमाल किया जा सकता है. साइबर अटैक के बाद विक्रमादित्य शोधपीठ संस्थान के डायरेक्टर श्रीराम तिवारी ने बताया कि साइबर सेल में इस साइबर अटैक की शिकायत दर्ज करवा दी गई है. मामले की जांच की जा रही है.


    विक्रामदित्य शोधपीठ संस्थान के मुताबिक यह दुनिया की पहली ऐसी घड़ी है. समय गणना की भारतीय प्रणाली दुनिया की सबसे पुरानी, सूक्ष्म, शुद्ध, त्रुटि रहित, प्रामाणिक और विश्वसनीय प्रणाली है. इस सबसे विश्वसनीय प्रणाली को विक्रमादित्य वैदिक घड़ी के रूप में उज्जैन में फिर से स्थापित किया गया है. दुनिया भर में, उज्जैन से निर्धारित और प्रसारित समय का पालन किया जाता है.

    भारतीय खगोलीय सिद्धांत और ग्रह नक्षत्रों की गति के आधार पर भारतीय समय गणना में समय का सबसे छोटा अंश शामिल किया जाता है. यह घड़ी अन्य बातों के अलावा संवत, मास, ग्रहों की स्थिति, चंद्रमा की स्थिति, पर्व, शुभ शुभ मुहूर्त, घटी, नक्षत्र, सूर्य ग्रहण, चंद्र ग्रहण के बारे में भी जानकारी मुहैया करेगी.वैदिक घड़ी भारतीय समय गणना की परंपरा को बहाल करने की एक कोशिश है.

    Share:

    8 मार्च की 10 बड़ी खबरें

    Fri Mar 8 , 2024
    1. महिला दिवस पर 100 रुपये सस्ता हो गया LPG सिलेंडर, मोदी सरकार ने किया बड़ा ऐलान महिला दिवस (women’s day) के अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है। आज से घरेलू एलपीजी सिलेंडर (LPG) के दाम 100 रुपये कम हो गए हैं। पीएम मोदी ने आज […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved