• img-fluid

    लोकसभा चुनाव से पहले लगातार बढ़ रहा NDA का कुनबा, शामिल है ये बड़े राजनीतिक दल

  • March 08, 2024

    नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) से पहले भारतीय जनता पार्टी पूरब से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण (East to West and North to South) तक की राजनीति को साधने के लिए लगातार अपना कुनबा बढ़ा रही है. निरंतर क्षेत्रीय दल (continuous regional party) शामिल होते रहने से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन- राजग (एनडीए) की धार लगातार तेज हुई है. बीजेपी ने एनडीए के तहत जहां उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय लोकदल-आरएलडी, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी-सुभासपा, अपना दल और निषाद पार्टी के साथ गठबंधन किया है. बिहार में भी बीजेपी ने जनता दल-यू, लोक जनशक्ति पार्टी- एलजेपी के दोनों गुट, जीतनराम मांझी की हिन्दुस्तानी आवामी मोर्चा और उपेन्द्र कुशवाह की राष्ट्रीय लोक मोर्चा के साथ चुनावी मैदान में उतरने का फैसला किया है.

    पंजाब बीजेपी के लिए हमेशा अभेद दर्ग रहा है. पंजाब में पैठ बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अकाली दल के साथ फिर हाथ मिलाया है. आंध्र प्रदेश में तेलगु देशम पार्टी और जनसेना के साथ चुनावी करार किया है. ओडिशा में बीजू जनता दल और महाराष्ट्र में अजीत पवार और शिंदे गुट के साथ बातचीत चल रही है. असम की बात करें तो यहां एनडीएन ने असम गण परिषद और यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल- यूपीपीएल के साथ गठबंधन किया है. कर्नाटक में भी जनता दल-एस के साथ गठजोड़ किया है.


    18 जुलाई, 2023 में नई दिल्ली में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन की बैठक हुई थी. यह एक तरह का शक्ति प्रदर्शन था. इसमें देशभर से कुल 38 राजनीतिक दलों ने शिरकत की थी. इसी दिन विपक्षी दलों ने मिलकर आई.एन.डी. आई. गठबंधन का ऐलान किया था. उस समय इसमें 26 दल शामिल हुए थे. इस तरह तमाम राज्यों में हुए गठबंधन के अनुसार एनडीएम लगभग 40 राजनीतिक पार्टियां शामिल हैं.

    हालांकि, इनमें से तो कई केवल नाम की राजनीतिक पार्टियां हैं. नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस-एनडीए की स्थापना पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी तथा अन्य राजनीतिक दलों ने मिलकर की थी. एनडीए के गठन के समय इसके 13 सदस्य थे.शरद यादव को इसका संयोजक बनाया गया था.

    NDA का पूरा कुनबा
    भारतीय जनता पार्टी- बीजेपी
    नेशनल पीपल्स पार्टी- एनपीपी
    ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन- एजेएसयू पार्टी
    ऑल इंडिया एनआर कांग्रेस- (AINRC)
    अपना दल- सोनेलाल (AD-S)
    असम गण परिषद- एजीपी
    बीजू जनता दल- बीजेडी
    हिल स्टेट पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी- HSPDP
    इंडिजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा- (IPFT)
    जनता दल (सेक्युलर)- जेडीएस
    जनता दल युनाइटेड- जेडीयू
    जननायक जनता पार्टी- जेजेपी
    लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास)- एलजेपी- आरवी
    महाराष्ट्रवादी गोमांत पार्टी- एमजीपी
    नागा पीपल्स फ्रंट- एनपीएफ
    राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी- एनसीपी
    नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी- एनडीपीपी
    शिव सेना-एकनाथ शिंदे
    सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा- एसकेएम
    टिपरा मोथा पार्टी- टीएमपी
    यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी- यूडीपी
    यूनाइटेड पीपल्स पार्टी लिबरल- यूपीपीएल
    भारत धर्म जन सेना- बीडीजेएस
    गोरखा नेशनल लिब्रेशन फ्रंट- जेएनएलएफ
    हरियाणा लोकहित पार्टी- एचएलपी
    हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा- हम
    जन सुराज्य शक्ति- जेएसएस
    जन सेना पार्टी- जेएसपी
    केरल कामराज कांग्रेस- केकेसी
    निषाद पार्टी- एनपी
    प्रहार जनशक्ति पार्टी- पीजेपी
    पुथिया निधि काची- पीएनके
    राष्ट्रीय लोकदल- आरएलडी
    राष्ट्रीय लोक मोर्चा- आरएलएम
    राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी- आरएलजेपी
    राष्ट्रीय समाज पक्ष- आरएसपी
    रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया- अठावले- (RPI-A)
    सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी- एसबीएसपी
    तमिल मनीला कांग्रेस-एम- टीएमसी-एम
    अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम- एआईएडीएमके
    शिरोमणि अकाली दल- सयुंक्त (एसएडीएस)

    Share:

    इंदौर अग्निबाण परिसर में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर भजनों का LIVE प्रसारण

    Fri Mar 8 , 2024
    इंदौर। आज देशभर में महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2024) का त्योहार पूरे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। मध्य प्रदेश के कई मंदिरों में आज भव्य तरीके से महाशिवरात्रि मनाई जा रही है। कई जगह महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर बड़े-बड़े आयोजन किए जा रहे है। सुबह से ही शिवालयों में शिवभक्तों के पहुंचने का सिलसिला […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved