10 नई टंकियां बनकर तैयार, लेकिन लाइनें बिछीं तो अब टेस्टिंग बाकी
इंदौर। बीते चार वर्षों से शहर के कई इलाकों में पानी की नई 10 टंकियां बनकर तैयार हैं, लेकिन सप्लाय लाइनें बिछाने का काम धीमी गति से चलता रहा और जैसे-तैसे काम पूरा हो पाया तो अब टेस्टिंग पर आकर मामला उलझन में पड़ गया है। इस बार भी नई टंकियों से गर्मियों में पानी सप्लाय नहीं होगा और नगर निगम (Nagar Nigam) के अफसर पानी के टैंकर (Tanker) दौड़ाने तैयारियों में जुटे हैं।
सीपी शेखर नगर, जयहिंद नगर, बाणगंगा, आजाद नगर सहित दस स्थानों पर पानी की नई टंकियां बनकर तैयार हो गई हैं और इन्हें तैयार हुए वर्षों हो गए, लेकिन एलएनटी कंपनी से लाइनें बिछाने के काम जैसे-तैसे पूरा कराए, कड़ा जुर्माना लगाया गया और चार से पांच बार समयसीमा बढ़ाई गई। अब लाइनें बिछाने के काम पूरे होने के बाद उसकी टेस्टिंग के काम शुरू किए गए हैं और इसमें भी काफी समय लगेगा। इस बार भी गर्मियों के दिनों में कई क्षेत्रों के लिए पानी के टैंकर दौड़ाने पड़ेंगे, जबकि आला अधिकारियों ने नर्मदा प्रोजेक्ट के अफसरों को कड़े निर्देश दिए थे कि गर्मियों के पहले जहां काम पूरे हो चुके हैं, वहां इस बार टैंकर दौड़ाने के बजाय नई टंकियों से पानी सप्लाय किया जाए। अभी कई क्षेत्रों में लाइनों की टेस्टिंग ही चल रही है। इस बार भी गर्मियों में नई टंकियों से पानी नहीं बंटेगा और टैंकर चलाने के लिए अफसरों ने सारी तैयारियां कर ली हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved