img-fluid

अवैध नल कनेक्शनों को वैध करने के अभियान की 15 दिन की समयावधि बढ़ाई

March 07, 2024

  • झोनलों पर चलेगा अभियान, निगम को 6 करोड़ का राजस्व भी मिला
  • 19 हजार कनेक्शन वैध हुए

इन्दौर। अवैध नल कनेक्शनों को वैध करने के अभियान की समयसीमा कल समाप्त हो गई थी, लेकिन निगमायुक्त ने आदेश जारी कर इसे 15 दिन और बढ़ाया है, ताकि बाकी रहे झोनों में यह कार्रवाई पूरी हो सकी। एक माह की अवधि में निगम ने ऐसे 19 हजार अवैध नल कनेक्शनों को वैध करने की कार्रवाई की है। नगर निगम द्वारा जलूद से नर्मदा का 450 एमएलडी पानी लाया जाता है और इस पर प्रतिमाह करोड़ों की राशि खर्च होती है, लेकिन वहीं जल कर से निगम को बहुत कम आय होती है, जिसके कारण कई दिक्कतें आ रही हैं।

बड़े पैामने पर शहर में कई लोगों द्वारा मेनलाइनों से नर्मदा के अवैध कनेक्शन ले लिए गए थे और उनका भुगतान भी निगम को नहीं किया जा रहा था। इसी के चलते निगम द्वारा सभी झोनलों के अंतर्गत यह अभियान चलाने के निर्देश दिए गए थे। अधिकारियों के मुताबिक पिछले एक माह से जारी अभियान के चलते 19 हजार अवैध नल कनेक्शन वैध किए गए और इससे निगम को 6 करोड़ की आय हुई है। कल यह समयावधि समाप्त हो गई थी, लेकिन शाम को निगमायुक्त हर्षिका सिंह ने एक आदेश जारी कर 15 दिनों के लिए इस अभियान की अवधि और बढ़ा दी है। अब राजस्व विभाग की टीमों को निर्देश दिए हैं कि वे बचे हुए स्थानों पर कड़ाई से अभियान चलाए और अवैध नल कनेक्शन वैध करने की प्रक्रिया पूरी करें और इस दौरान अगर रहवासी या संबंधित लोगों द्वारा निगम टीमों के साथ विवाद किए जाए तो उनके खिलाफ संबंधित थानों में एफआईआर दर्ज कराई जाए। कल ऐसे ही मामलों में कई थानों में निगम राजस्व विभाग की ओर से मुकदमे भी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिए गए थे। कल कई जगह टीमों के साथ अवैध नल कनेक्शनों को लेकर विवाद की स्थितियां बनी थीं।

Share:

लॉकअप तोडक़र हवालात से भागे चोर ने फिर इंदौर में की वारदात, वैन चुराकर टोल नाके पर छोड़ गया

Thu Mar 7 , 2024
इंदौर। सालों पहले साथियों के साथ लॉकअप तोडक़र भागे एक नकबजन ने इंदौर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। उसने इंदौर से एक वैन चुराई और उसे टोल नाके के पास छोडक़र भाग गया। खजराना पुलिस ने बताया कि इमरान अली निवासी झुमरू कॉलोनी की हाजी कॉलोनी गार्डन के पास से मारुति वैन चोरी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved