• img-fluid

    अब बर्नार्ड अर्नाल्ट बने दुनिया के सबसे अमीर शख्‍स, जेफ बेजोस और एलन मस्क दोनों को पछाड़ा

  • March 07, 2024

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । तीन दिन में दुनिया के अमीरों की लिस्ट (list of rich) में तीन बड़े बदलाव हुए। पहले एलन मस्क (elon musk) दुनिया के सबसे बड़े रईस थे। दो दिन पहले इनसे जेफ बेजोस (jeff bezos) ने इनका अरबपति नंबर वन का ताज छीन लिया। आज जेफ बेजोस को पछाड़कर बर्नार्ड अर्नाल्ट (Bernard Arnault) दुनिया के सबसे बड़े रईस बन गए हैं।

    दुनिया के अमीरों की लिस्ट में भारी उथल-पुथल के बीच अब जेफ बेजोस 196 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दूसरे स्थान पर हैं। बर्नार्ड अर्नाल्ट 197 अरब डॉलर के साथ सबसे ऊपर हैं। यानी किसी भी अरबपति के पास अब 200 अरब डॉलर का नेटवर्थ नहीं है।


    तीन दिन पहले दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति आज ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में तीसरे स्थान पर लुढ़क गया है। एलन मस्क की संपत्ति में सोमवार को 17.6 अरब डॉलर की सेंध लगने से उनकी अरबपति नंबर वन की कुर्सी छिन गई थी। बुधवार को इनकी संपत्ति से 3 अरब डॉलर और कम हो गए। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में एलन मस्क अब 189 अरब डॉलर के नेटवर्थ के साथ तीसरे नंबर पर हैं।

    इस साल कमाई में नंबर वन पोजीशन पर मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग हैं। जुकरबर्ग 49.9 अरब डॉलर कमा चुके हैं। दुनिया के चौथे नंबर के इस रईस के पास अभी 178 अरब डॉलर की संपत्ति है। पांचवें नबर पर बिलगेट्स हैं। इनकी संपत्ति भी इस अवधि के दौरान 7.27 अरब डॉलर बढ़कर 148 अरब डॉलर हो गई है।

    139 अरब डॉलर के कुल नेटवर्थ के साथ स्टीव बाल्मर ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में छठे नंबर पर हैं। वॉरेन बफेट इस लिस्ट में सातवें स्थान पर हैं। इनका नेटवर्थ 133 अरब डॉलर है। आठवें स्थान पर 127 अरब डॉलर के साथ लैरी एलिसन हैं। नौवें पोजीशन पर लैरी पेज हैं और इनके पास 121 अरब डॉलर का नेटवर्थ है। सर्गी ब्रिन दसवें स्थान पर 115 अरब डॉलर के साथ बने हुए हैं।

    Share:

    कहीं आप भी तो नहीं खा रहे डायबिटीज और ब्लड प्रेशर की नकली दवा, गाजियाबाद में हुआ ऐसे गैंग का भंडाफोड़

    Thu Mar 7 , 2024
    गाजियाबाद (Ghaziabad) । दिल्ली के पास गाजियाबाद (Ghaziabad) में एक फैक्ट्री (factory) पर रेड के दौरान हैरान करने वाली सच्चाई सामने आई है. यहां LED Bulb की इस फैक्ट्री में हाई ब्लड प्रेशर (high blood pressure), डायबिटीज (diabetes) और Antacid की नकली दवाइयां (fake medicines) बनाकर बाज़ारों में बेची जा रही थीं. दिल्ली पुलिस की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved