• img-fluid

    सर्वजन पेंशन योजना लॉन्च की झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने

  • March 06, 2024


    रांची । झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने (By Jharkhand Chief Minister Champai Soren) सर्वजन पेंशन योजना (Sarvajan Pension Scheme) लॉन्च की (Launched) । झारखंड सरकार ने महिलाओं और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (एससी-एसटी) के लोगों को 50 साल की उम्र से पेंशन देने की योजना लॉन्च कर दी।


    मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने बुधवार को रांची के खेलगांव में आयोजित एक कार्यक्रम में इस योजना के तहत करीब 1 लाख 58 हजार लाभार्थियों के खाते में पेंशन की पहली किस्त के रूप में 31.6 करोड़ की रकम डीबीटी के जरिए ट्रांसफर की। सरकार ने इसे सर्वजन पेंशन योजना का नाम दिया है। पूरे राज्य में अब तक इसके तहत 2 लाख 22 हजार लाभार्थियों का चयन किया गया है। पहले पेंशन के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 60 साल थी। बीते नवंबर महीने में सरकार ने महिलाओं और अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 50 साल कर दी।

    अब पूरे राज्य में करीब 27 लाख लोगों को पेंशन का लाभ मिल रहा है। मुख्यमंत्री ने बुधवार को विधवा पुनर्विवाह योजना भी लॉन्च की है। इसके तहत पात्र महिलाओं को सरकार की तरफ से दो लाख रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी। सरकारी नौकरी, पेंशनधारी और आयकरदाता की श्रेणी में आने वाली विधवा महिलाओं को योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा।

    इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में पहली बार, हमारी सरकार वैसी विधवा महिलाओं को पुनर्विवाह के लिए प्रोत्साहित कर रही है, जिनकी जिंदगी शायद कहीं थम सी गई है। देश में एकल महिलाओं एवं बिना तलाक की निराश्रित परित्यक्ता महिलाओं को आर्थिक संबल देने के लिए पेंशन देने की शुरुआत भी हमारी सरकार ने की थी। इन योजनाओं की लॉन्चिंग के लिए आयोजित कार्यक्रम में मंत्री बेबी देवी भी उपस्थित रहीं।

    Share:

    किसानों को बर्बाद फसलों का मुआवजा देने में आनाकानी कर रही है हरियाणा सरकार : पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा

    Wed Mar 6 , 2024
    चंडीगढ़ । पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा (Former Union Minister Kumari Sailja) ने कहा कि किसानों को बर्बाद फसलों का (To Farmers for Damaged Crops) मुआवजा देने में (To give Compensation) हरियाणा सरकार (Haryana Government) आनाकानी कर रही है (Is Reluctant) । कुमारी सैलजा ने कहा कि हाल ही में ओलावृष्टि से फसलों के हुए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved