इंदौर (Indore)। भाजपा ने लोकसभा चुनावों (Lok Sabha elections) के लिए देशभर की 195 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है। मध्य प्रदेश की इंदौर (Indore of Madhya Pradesh) समेत पांच सीटों को छोड़कर 29 में से 24 सीटों पर नाम तय हो गए हैं। इंदौर सीट भाजपा की सुरक्षित सीट मानी जाती है। टिकट होल्ड होने से सांसद शंकर लालवानी भी आशंकित हैं। ऐसे में प्रदेश शासन के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने यह कहकर उनकी धुकधुकी बढ़ा दी कि ‘उड़ती-उड़ती खबर आई है कि शंकर लालवानी (Shankar Lalwani) जी का टिकट कट गया है। हालाँकि थोड़ी देर बाद ही कैलाश विजयवर्गीय अपने बयान से पलट गए। उन्होंने कहा कि शंकर लालवानी अभी भी टिकट की दौड़ में हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हंसी मजाक में कहा था कि शंकर का टिकट कटा। शंकर ललवानी अभी भी टिकट की दौड़ में हैं। इंदौर में किसे टिकट मिलेगा अभी यह तय नहीं हुआ है।
प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में शक्ति वंदन अभियान कार्यक्रम में महिलाओं के बीच थे। भाजपा की महिला मोर्चा की पदाधिकारियों को इस दौरान उन्होंने अपने खास अंदाज में अधिक से अधिक संख्या में राजनीति में आने की अपील भी कर दी। उन्होंने कहा कि आप में से कई लोग विधायक और सांसद बनने वाले हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा और विधानसभाओं में 33 प्रतिशत आरक्षण देने का काम किया है।
फिर वह बोल गए कि “मुझे तो उड़ती-उड़ती यह भी खबर मिली है कि सांसद शंकर लालवानी का टिकट इसलिए कटा है, क्योंकि यहां से किसी महिला को टिकट देना है। इंदौर से महिला सांसद होना चाहिए। महिला को लड़ाओ तो सेफ सीट देखो।” बाद में विजयवर्गीय ने हाॅल में मौजूद महिलाओं से पूछा कि “कौन-कौन चुनाव लड़ना चाहता है? अपने हाथ ऊंचा करें।” उनका यह कहना था कि हॉल में मौजूद सभी महिलाओं ने हाथ उठा दिए। फिर महिलाओं की हंसी से हॉल गूंज गया। कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी वर्चुअली संबोधित किया।विजयवर्गीय ने कार्यक्रम में मजाकिया लहजे में कहा कि यदि महिलाएं चुनाव लड़ेगी तो हम क्या करेंगे? फिर उन्होंने आईडीए के पूर्व अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा से कहा कि “आपने तो आईडीए छोड़ दिया है, अब कुकिंग क्लास ज्वाइन कर लो।”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved