• img-fluid

    अग्निबाण ब्रेकिंग: महापौर ने की पुष्टि, विभागीय मंत्री ने भी कर दिया अनुमोदन, अभी अवैध कनेक्शनों को भी कर रहे हैं वैध

  • March 06, 2024

    निगम की वन टाइम सेटलमेंट योजना को शासन की मंजूरी… 50 फीसदी बकाया जलकर की राशि होगी माफ

    इंदौर। नगर निगम (Indore Nagar nigam) की माली हालत खस्ता तो है ही, वहीं उसे लगभग 600 करोड़ (600 Crore) रुपए जल कर के ही वसूलना है। पिछले दिनों महापौर और निगम परिषद् ने यह प्रस्ताव पारित किया कि जो बकाया राशि है उस पर 50 फीसदी की छूट वन टाइम सेटलमेंट स्कीम के तहत दी जाए। मगर इसके लिए शासन की अनुमति भी लेना थी, जो कल प्राप्त हो गई। महापौर पुष्यमित्र भार्गव(Mayor Pushyamitra Bhargava) ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि विभागीय मंत्री का अनुमोदन भी इस स्कीम के लिए हो गया है और जल्द ही निगम इसकी प्रक्रिया शुरू करते हुए बकायादारों को छूट का लाभ देगा। [relpsot]

    पिछले दिनों निगम ने एक महीने का अभियान अवैध नल कनेक्शनों को वैध करने का भी चलाया और उसमें भी अलग-अलग झोन के मुताबिक आवासीय और व्यवसायिक कनेक्शनों के लिए राशि जमा कराई गई। 15 हजार से अधिक कनेक्शनों को वैध कर 4 करोड़ से ज्यादा निगम ने हासिल भी कर लिए। मगर वन टाइम सेटलमेंट स्कीम इसलिए अमल में नहीं आ पा रही थी क्योंकि शासन से मंजूरी लेना थी। कल महापौर भोपाल भी गए और उन्होंने नगरीय प्रशासन और विकास विभाग के आला अधिकारियों से चर्चा की। वहीं विभागीय मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी इससे सहमत हुए और इस वन टाइम सेटलमेंट स्कीम को शासन ने मंजूरी देने का निर्णय लिया और विभागीय मंत्री से भी उसका कल रात अनुमोदन हो गया। अब आज-कल में विधिवत आदेश महापौर श्री भार्गव के मुताबिक निगम को प्राप्त हो जाएगा, जिसके चलते पुरानी बकाया जल कर की राशि पर 50 फीसदी की सीधी छूट मिलना शुरू हो जाएगी। शेष 50 फीसदी राशि तो फ्रीज कर दिया जाएगा।

    Share:

    Elecciones Lok sabha 2024: अमित शाह ने रख दी एकनाथ शिंदे और अजित पवार के आगे टफ डील

    Wed Mar 6 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi)। लोकसभा चुनाव 2024 (elecciones lok sabha 2024) के लिए महाराष्ट्र में एनडीए गठबंधन के सीट बंटवारे पर मंगलवार को अमित शाह ने चर्चा की। उन्होंने सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम अजित पवार से मुलाकात की। इस दौरान देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद रहे। मीटिंग में एकनाथ शिंदे थोड़े नरम दिखे और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved