इंदौर। लसूड़िया पुलिस को एक भूमि के मालिक ने चंपू अजमेरा राजेश निरीक्षक और तहसीलदार के खिलाफ बंदूक के दम पर धमकाने का आवेदन दिया है। पुलिस का कहना है आवेदन की जांच की जाएगी उसके बाद स्थिति पता चलेगी। लसूड़िया पुलिस को फीनिक्स टाउनशिप में रहने वाले हरदीप सिंह शासन ने आवेदन दिया है।
आवेदन में बताया कि मेरी कृषि भूमि टाउनशिप से लगी है। जिस पर भू-माफिया चम्पू अजमेरा एवं रजत बोहरा द्वारा फर्जी हस्ताक्षर कर टीएंडसीपी पास करवाकर नक्शे में प्लॉट दिखाकर बेच दिए। सोमवार शाम 4:30 बजे चिम्पू उर्फ रितेश अजमेरा, रजत बोहरा राजस्व निरीक्षक गुप्ता, पटवारी सुमेर सिंह व अन्य कुछ बंदूकधारियों के साथ मेरे खेत की मेड़ तोड़कर कब्जा करने का प्रयास करने लगे। बंदूकधारियों ने मुझे जान से मारने की धमकी दी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved