img-fluid

राम चरण के फैंस शाहरुख खान से नाराज क्यों? अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन से जुड़ा है मामला

March 05, 2024

नई दिल्‍ली (New Dehli)। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट (Anant Ambani and Radhika Merchant)का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन लाइमलाइट (Pre-wedding celebration limelight)में बना हुआ है। उत्सव तो रविवार के दिन ही खत्म हो गया था लेकिन, इसकी बातें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। जहां अब तक गुजरात के जामनगर (Jamnagar, Gujarat)में हुए इस कार्यक्रम की भव्यता सुर्खियों में बनी हुई थी। वहीं अब इस कार्यक्रम के दौरान हुई एक घटना चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल, कोनिडेला उपासना (राम चरण की पत्नी) की मेकअप आर्टिस्ट ने शाहरुख खान पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है।

ये है पूरा मामला

प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के दौरान सलमान, शाहरुख और आमिर मंच पर ‘आरआरआर’ के हिट ट्रैक ‘नाटू नाटू’ पर डांस कर रहे थे। तभी शाहरुख खान ने कार्यक्रम में मौजूद राम चरण को डांस करने के लिए स्टेज पर बुलाया। इस दौरान, शाहरुख ने मजाक करते हुए राम चरण को ‘इडली वड़ा’ कहा। राम चरण ने तो कुछ नहीं कहा लेकिन, उनकी पत्नी की मेकअप आर्टिस्ट और उनके फैंस भड़क गए।

क्या बोलीं मेकअप आर्टिस्ट?

उपासना की मेकअप आर्टिस्ट जेबा हसन ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, ”भेंड इडली वड़ा राम चरण कहां है तू??? इसके बाद मैं बाहर चली गई। राम चरण जैसे स्टार के प्रति इतना अपमानजनक व्यवहार?”


फैंस ने किया रिएक्ट

जेबा हसन के दावे के बाद राम चरण के फैंस ट्विटर पर शाहरुख खान की आलोचना कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘एक साउथ इंडियन डायरेक्टर ने उन्हें उनके करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म दी है और वह राम चरण को इडली कहकर दक्षिण भारतीयों के प्रति नस्लवादी व्यवहार कर रहे हैं?’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘शाहरुख खान ने यह सही नहीं किया।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘साउथ के राम चरण को इडली कहना उनके प्रति नस्लवादी व्यवहार करना है।

Share:

UN report: हमास के आतंकियों ने इस्राइली महिलाओं के साथ किया दुष्कर्म, शवों के साथ भी की दरिंदगी

Tue Mar 5 , 2024
वाशिंगटन (Washington)। इस्राइल और हमास (Israel and Hamas War) के बीच सात अक्तूबर से युद्ध जारी है। इस बीच संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट (United Nations report) से एक बड़ा खुलासा हुआ है, जिसने इस्राइली प्रधानमंत्री (Israeli Prime Minister) के दावों और आरोपों को और पुख्ता कर दिया है। संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट (United Nations report) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved