• img-fluid

    4 मार्च की 10 बड़ी खबरें

  • March 04, 2024

    1. दिल्ली में इस सप्ताह जारी हो सकती है कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची, AAP और BJP की लिस्ट से बढ़ा दबाव

    आम आदमी पार्टी (आप) और भाजपा (B J P)की ओर से लोकसभा चुनाव 2024(lok sabha election 2024) के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा (name announcement)के साथ ही कांग्रेस पर भी अपने प्रत्याशी घोषित (declared candidate)करने का दबाव बढ़ (pressure increases)गया है। माना जा रहा है कि इसी सप्ताह कांग्रेस भी उम्मीदवारों के नाम घोषित करेगी। राजधानी दिल्ली की राजनीति में एक-दूसरे की धुर विरोधी रही ‘आप’ और कांग्रेस पार्टी इस बार साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं। ‘आप’ अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है, जबकि भाजपा ने भी पांच सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। बाकी दो सीटों पर भी दो-तीन दिन के अंदर उम्मीदवार के नाम की घोषणा होने की संभावना है। कांग्रेस पार्टी पर भी तीन सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा का दबाव बढ़ गया है। माना जा रहा है कि इन तीनों सीटों पर कांग्रेस पार्टी ने तीन-तीन नामों का चुनाव कर लिया है। पार्टी के सूत्रों के मुताबिक, चांदनी चौक लोकसभा सीट पर जेपी अग्रवाल, अलका लांबा या हरी शंकर गुप्ता में से किसी एक को प्रत्याशी घोषित किया जा सकता है।

    2. अमेरिका में BJP का प्रचार अभियान शुरू, पहली सूची जारी होते हुए सक्रिय हुए समर्थक

    भाजपा (BJP) की तरफ से लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के लिए 195 उम्मीदवारों की पहली सूची (First list of 195 candidates) जारी किए जाने के बीच अमेरिका (America) में रह रहे पार्टी समर्थकों ( BJP supporters) ने प्रचार अभियान ( started campaigning) शुरू कर दिया है। भाजपा समर्थक लोकसभा की 400 से ज्यादा सीटें जीतने के लक्ष्य में योगदान देने व स्वयंसेवा का संकल्प लिया है। ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी (ओएफबीजेपी) यूएसए के अध्यक्ष अदापा प्रसाद ने वाशिंगटन डीसी के मैरीलैंड उपनगर में शनिवार को चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत की। उन्होंने कहा, भारतीय प्रवासी समुदाय भारत में भाजपा को समर्थन देने जा रहा है। कार्यक्रम में ओएफबीजेपी के लगभग 100 कोर सदस्य शामिल हुए। भारतवंशियों ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, जम्मू-कश्मीर, आंध्र प्रदेश व तेलंगाना समेत विभिन्न राज्यों से संबंधित विश्लेषण प्रस्तुत किए।

    3. ‘झूठी गारंटियों का झोला लेकर घूम रहे PM’, राहुल का सरकारी नौकरियों में खाली पड़े पदों को लेकर हमला

    लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) शुरू होने में कुछ ही महीने बचे हैं। ऐसे में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मणिपुर से मुंबई तक 6,700 किलोमीटर से ज्यादा की भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू कर दी है। यात्रा 14 जनवरी को मणिपुर से शुरू हुई थी और 20 मार्च को मुंबई में समाप्त होगी। इस बीच में वह लगातार भाजपा (BJP) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) पर हमला बोल रहे हैं। सोमवार को कांग्रेस नेता ने खाली पड़े पदों (vacant positions) को नहीं भरने को लेकर निशाना साधा और कहा कि नरेंद्र मोदी की नीयत ही रोजगार (employment) देने की नहीं है। युवाओं के लिए नौकरियों (government jobs) के बंद दरवाजे खोलने का संकल्प इंडिया ब्लॉक (India Block) का है। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, देश के युवाओं एक बात नोट कर लो! नरेंद्र मोदी की नीयत ही रोजगार देने की नहीं है। नए पद निकालना तो दूर वह केंद्र सरकार के खाली पड़े पदों पर भी कुंडली मार कर बैठे हैं। उन्होंने कहा कि अगर संसद में पेश किए गए केंद्र सरकार के आंकड़ों को ही मानें तो 78 विभागों में नौ लाख 64 हजार पद खाली हैं।


    4. ‘खुद होना होगा पेश…’ ED को मंजूर नहीं CM केजरीवाल का वीडियो कॉन्फ्रेंस का ऑफर

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) आबकारी नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय ED) के 8वें समन पर भी पेश नहीं हुए. उन्होंने ईडी के समन का जवाब देते हुए कहा कि वह 12 मार्च के बाद वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये एजेंसी के सामने पेश होने के लिए तैयार हैं. हालांकि ईडी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सीएम केजरीवाल से पूछताछ के लिए तैयार नहीं है. ईडी से जुड़े सूत्रों ने बताया कि एजेंसी दिल्ली शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल से फिजिकली पूछताछ करना चाहती है. उन्होंने बताया कि वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये पूछताछ का कोई प्रावधान नहीं है. बता दें कि ईडी ने इससे पहले भी सीएम केजरीवाल को कई समन जारी किए थे, लेकिन उन्होंने इन सारे समन को अवैध बताते हुए केंद्रीय एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए थे. उन्होंने एजेंसी से कहा था कि प्रवर्तन निदेशालय को समन जारी करने से पहले इस मामले में अदालत के फैसले का इंतजार करना चाहिए.

    5. दिल्ली में महिलाओं को अब हर महीने मिलेंगे 1000 रुपये, केजरीवाल सरकार का बड़ा ऐलान

    दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी मार्लेना (Delhi Finance Minister Atishi Marlena) ने सोमवार को विधानसभा में अरविंद केजरीवाल सरकार के बजट पेश करते हुए कई बड़े ऐलान किए. आतिशी ने घोषणा की कि आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार 18 साल से ऊपर की महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये देगी. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना (Chief Minister Mahila Samman Yojana) के तहत यह सम्मान राशि दी जाएगी. आतिशी मार्लेना ने यह ऐलान करते हुए कहा, ‘रामराज्य का अगला सिद्धांत महिला सुरक्षा है. एक महिला होने के नाते मुझे गर्व है कि महिलाओं की जरूरतों को सबसे आगे रखा है. बिजली-पानी का बिल, मोहल्ला क्लिनिक हो, या बुजुर्ग माताओं को तीर्थ पर भेजना हो… 2014 और 2024 तुलना में महिलाओं को बेहतर जिंदगी देने की कोशिश की है.’ उन्होंने इसके साथ ही कहा, ‘आज दिल्ली सरकार के स्कूलों में 9 लाख से ज्यादा लड़कियां पढ़ रही हैं. दिल्ली सरकार के स्कूलों के पढ़ने वाली 933 लड़कियों ने NEET और 123 लड़कियों ने JEE की परीक्षा पास की है.’

    6. ‘जब घर छोड़ा था…’, परिवार के सवाल पर विरोधियों को PM मोदी का जवाब, बोले- पूरा देश मेरा परिवार

    लोकसभा चुनाव से पहले नेताओं की ओर से जुबानी जंग शुरू हो गई है. एक दिन पहले पटना में आयोजित रैली में लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने पीएम मोदी के परिवार को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पलटवार करते हुए कहा कि 140 करोड़ देशवासी ही मेरा परिवार है. आज देश की करोड़ों बेटियां-माताएं-बहनें यही मोदी का परिवार है. देश का हर गरीब मेरा परिवार है. जिसका कोई नहीं है, वो भी मोदी के हैं और मोदी उनका है. विपक्षी दलों की ओर से पीएम मोदी के परिवार को लेकर किए गए हमले पर पीएम मोदी ने तेलंगाना के अदिलाबादा में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण में आकंठ डूबे INDI गठबंधन के नेता बौखलाते जा रहे हैं. अब इन्होंने 2024 के चुनाव का अपना असली घोषणा पत्र निकाला है. मैं इनके परिवारवाद पर सवाल उठाता हूं, तो इन लोगों ने अब बोलना शुरू कर दिया है कि मोदी का कोई परिवार नही है.”


    7. यूपी-बिहार और महाराष्ट्र तीनों को मिलाकर भी दहाई के आंकड़े से पीछे है I.N.D.I.A., ताजा सर्वे दे रहा विपक्ष को टेंशन

    लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election0 से पहले सभी दलों ने कमर कस ली है. राष्ट्रीय दलों (national parties) से लेकर क्षेत्रीय दल (regional party) तक सभी रणनीति बनाने में जुटे हैं. एक ओर भारतीय जनता पार्टी (BJP) अपने दम पर इस बार 370 सीट जीतना चाहती है तो दूसरी तरफ विपक्ष हर हाल में उसे रोकने चाहता है. इसके कई राज्यों में विपक्षी दलों ने गठबंधन (alliance) भी किया है. इन राज्यों में यूपी, बिहार और महाराष्ट्र अहम हैं. इस बीच Matrize ने Zee News के लिए एक सर्वे किया है. सर्वे से विपक्ष को झटका लग सकता है. दरअसल, सर्वे से सामने आया है कि राजनीतिक लिहाज से अहम माने जाने वाले उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और बिहार में इंडिया अलायंस दहाई का आंकड़ा भी छूते हुई नहीं दिख रहा है. सर्वे के मुताबिक उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीट पर एनडीए को 78 और इंडिया अलायंस को महज 2 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, 40 लोकसभा सीट वाले बिहार में एनडीए 37 सीट पर कब्जा कर सकती है, जबकि इंडिया अलांयस 3 सीटों तक सिमट सकता है. इसी तरह महाराष्ट्र में भी इंडिया गठबंधन 45 में से केवल 3 सीटों पर जीत हासिल करता नजर आ रहा है.

    8. AAP को बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने 15 जून तक पार्टी दफ्तर खाली करने का दिया आदेश

    सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने आम आदमी पार्टी को अपना दफ्तर खाली करने को कहा है. हालांकि, कोर्ट ने चुनाव के मद्देनजर 15 जून तक की मोहलत दी. दरअसल, आम आदमी पार्टी के खिलाफ शिकायत की गई थी कि उनका दफ्तर राउज एवेन्यू कोर्ट को आवंटित जमीन पर बना है. इस मामले में हाईकोर्ट ने भी सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए दफ्तर खाली करने को कहा था. इस फैसले के खिलाफ AAP ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था. अब सुप्रीम कोर्ट ने दफ्तर खाली करने के लिए कहा है. साथ ही कोर्ट ने कहा कि AAP नए दफ्तर के लिए सरकार को आवेदन दे सकती है. कोर्ट ने यह भी कहा कि संबंधित विभाग AAP के आवेदन पर 4 सप्ताह में फैसला ले. कोर्ट ने साफ किया कि जमीन पहले से कोर्ट को आवंटित है. उस भूमि पर हाई कोर्ट के कर्मचारियों का आवासीय परिसर बनना है. वहां पार्टी दफ्तर नहीं चला सकते.


    9. टिकट नहीं मिला तो ना हों परेशान, PM मोदी ने अपने मंत्रियों को ऐसी क्या दी सलाह?

    लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में इस बार भाजपा (BJP) ने जीत के लिए 400 से ज्यादा सीटों का लक्ष्य रखा है। चुनाव के लिए पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें कई पुराने चेहरों पर भाजपा ने भरोसा जताया है तो वहीं कुछ नए चेहरों को भी टिकट दिया है। टिकट नहीं मिलने से कुछ मंत्री उदास भी हैं। मोदी सरकार (Modi Goverment)  में मंत्री रहे जिन नेताओं को आगामी लोकसभा चुनाव का टिकट (Ticket) नहीं मिला है, उन्हें प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को हुई एक अहम बैठक में सलाह दी है। सूत्रों के मुताबिक मोदी ने कहा कि इन नेताओं को पहले ही की तरह अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना चाहिए क्योंकि अगली सरकार के गठन तक वो मंत्री हैं..इसलिए मंत्री के तौर वो अपना काम करते रहें।

    10. हिमाचल की सुक्खू सरकार का बड़ा ऐलान, इन महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 1500 रुपये

    हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार (Sukhwinder Singh Sukhu Government of Himachal Pradesh) ने बड़ा ऐलान किया है. सीएम सुक्खू  (CM Sukhu) ने कहा है कि 18 साल से ऊपर से लेकर 80 साल तक की सभी महिलाओं को हम इस वित्तीय वर्ष में 1500 रुपये मासिक पेंशन (Rs 1500 monthly pension) देने की घोषणा करते हैं. इस योजना का नामकरण ‘इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना’ (Indira Gandhi Pyari Behna Sukh Samman Nidhi Yojana) किया गया है. योजना का ऐलान करते हुए सीएम सुक्खू ने कहा है कि एक साल पहले हमने राज्य में कांग्रेस की सरकार बनाई थी. पिछले 14 महीने की सरकार के दौरान हम हम 75,000 करोड़ रुपए के कर्ज के साथ राज्य की प्रतिकूल वित्तीय स्थितियों से निपटने में सफल रहे. इस बीच हमें प्राकृतिक आपदा का भी सामना करना पड़ा.

    Share:

    परम्परागत वेषभूषा (साड़ी) में इंदौर में 7 मार्च को होगी महिलाओं की वाकेथॉन

    Mon Mar 4 , 2024
    वॉकेथान में 25 हजार से अधिक महिलाएं भाग लेंगी संभागायुक्त मालसिंह तथा कलेक्टर आशीष सिंह ने नेहरू स्टेडियम पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया राज्यसभा सदस्य सुश्री कविता पाटीदार भी रही मौजूद इंदौर। इंदौर में 7 मार्च को परम्परागत वेषभूषा(साड़ी) में महिलाओं की वॉकेथान होगी। इस वॉकेथान में 25 हजार से अधिक महिलाएं साड़ी पहनकर शामिल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved