img-fluid

चंडीगढ़ के नए सीनियर डिप्टी मेयर बने भाजपा के कुलजीत सिंह संधू

March 04, 2024


चंडीगढ़ । भाजपा के कुलजीत सिंह संधू (BJP’s Kuljeet Singh Sandhu) चंडीगढ़ (Chandigadh) के नए सीनियर डिप्टी मेयर बने (Become the New Senior Deputy Mayor) । आप-कांग्रेस गठबंधन उम्मीदवार गुरप्रीत गाबी चुनाव हार गई ।


इस चुनाव में भाजपा की तरफ से कोई क्रॉस वोटिंग नहीं हुई और संधू को कुल 19 वोट मिले, जबकि आप-कांग्रेस गठबंधन के गुरप्रीत गाबी को कुल 16 वोट पड़े. एक वोट कैंसिल हुआ है, वहीं यह माना जा रहा है कि अकाली दल के हरदीप सिंह ने फिर से बीजेपी को वोट दिया है। 30 जनवरी को मेयर चुनाव में भी अकाली दल के हरदीप सिंह ने बीजेपी को वोट डाला था।

इससे पहले चंडीगढ़ में 30 जनवरी को मेयर चुनाव के साथ सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए चुनाव हुआ था, लेकिन इस दौरान मेयर चुनाव में 8 वोट इनवैलिड किए जाने से आप-कांग्रेस गठबंधन के पार्षद हंगामा करते हुए सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए वोटिंग से वॉक आउट कर गए थे, जिसके बाद इन उस समय के पीठासीन अधिकारी अनिल मसीह ने दोनों पदों के लिए भाजपा के उम्मीदवारों को विजयी घोषित कर दिया था, वहीं आम आदमी पार्टी ने मेयर चुनाव में 8 वोट गड़बड़ी करके इनवैलिड किए जाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था,. जबकि कांग्रेस ने सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी।

सुप्रीम कोर्ट ने 20 फरवरी को आम आदमी पार्टी के पार्षद कुलदीप कुमार को चंडीगढ़ का नया मेयर डिक्लेयर कर दिया था। 30 जनवरी को हुए मेयर चुनाव के दौरान पीठासीन अधिकारी अनिल मसीह द्वारा इनवैलिड किए गए 8 वोट सुप्रीम कोर्ट ने वैलिड माने थे। जिसके बाद कुलदीप कुमार के पक्ष में वोटों की संख्या 12 से 20 हो गई थी, जबकि बीजेपी पक्ष में वोटों की संख्या 16 की 16 रही। हालांकि, बीजेपी पक्ष से मेयर बने मनोज सोनकर ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले ही इस्तीफा दे दिया था। वहीं सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव नए सिरे से कराये जाने वाली कांग्रेस की याचिका पर सुनवाई करते हुए 4 मार्च को चुनाव कराने का आदेश दिया था। इससे पहले 27 फरवारी को सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव निर्धारित था। जिसमें डायरेक्ट वोटिंग होनी थी।

भाजपा के कुलजीत सिंह संधू चंडीगढ़ निगम के नए सीनियर डिप्टी मेयर बन गए हैं। उन्हें 19 वोट मिले, वहीं आप-कांग्रेस के उम्मीदवार को 16 वोट मिले। आम आदमी पार्टी के पार्षद का एक वोट इनवैलिड हुआ । चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर ने कहा कि दोनों पक्षों को पुरानी बातों को भूलकर नए सिरे से काम करना चाहिए, क्योंकि चुनाव के बाद यहां एक साथ रहकर काम करना है, इसलिए आपस में लड़ने का कोई फायदा नहीं है। बैलट पेपर को सील कर दिया गया है, वहीं भाजपा की तरफ से भारत माता की जय और जय श्री राम के नारे लगाए गए । गठबंधन की तरफ से कहा जा रहा है कि आज भाजपा को देखना चाहिए कि इस तरह से चुनाव होते हैं हमने ईमानदारी के साथ चुनाव कराए हैं।

Share:

जीवन बीमा के अस्थायी कर्मचारियों ने अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन, मांग रहें स्थायी न्याय

Mon Mar 4 , 2024
इन्दौर। मध्यप्रदेश भारतीय जीवन बीमा निगम कर्मचारी संघ इंटक 6892 (इंटक) इन्दौर के कर्मचारियों ने प्रबंधन से न्याय मांगने हेतु भारतीय जीवन बीमा निगम के मंडल कार्यालय इंदौर के मुख्य द्वार पर अर्धनग्न होकर शांति धरना प्रदर्शन किया। अस्थाई कर्मचारीयों का कहना है कि प्रबंधन सभी न्यायालयों में झूठ बडी सफाई से पेश करती है। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved