इन्दौर। मरीमाता चौराहे पर देर रात एक जन्मदिन पार्टी के दौरान की गई आतिशबाजी की चिंगारी ने पास की दो दुकानों को चपेट में ले लिया। आग लगने के कारण दोनों दुकानों में रखा सामान जल गया। वहीं सिमरोल क्षेत्र में भी तीन दुकानें जल गईं। मिली जानकारी के अनुसार कल रात 12.15 बजे के करीब मरीमाता चौराहे पर कुछ युवक अपने साथी का जन्मदिन मना रहे थे। इस दौरान उन्होंने जमकर आतिशबाजी की। आतिशबाजी के कारण उड़ी चिंगारी चौराहे पर स्थित पूनमचंद की साइकिल दुकान पर लगे फ्लैक्स पर जाकर गिरी और उसने आग पकड़ ली। देखते ही देखते आग फैल गई और दुकान में रखे सामान को चपेट में ले लिया।
आग में बच्चों की तीन साइकिल, ट्यूब-टायर, और अन्य सामान जला है। दमकल सूत्रों ने बताया कि आग की लपटें इतनी तेज थीं कि पास में ही मेडिकल स्टोर को भी चपेट में ले लिया। इस दुकान में दवाइयां जली हैं। वही दवाइयों की बोतलें फूटती रही, जिसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग जाग गए थे। इसी प्रकार रात 1.30 बजे सिमरोल क्षेत्र में रहने वाले हेमंत पिता रमेशचंद पाटीदार की हार्डवेयर की दुकान में आग लग गई, जिसने पास में ही रहने वाले धीरज पिता रामगोपाल की किराना दुकान तथा पूनमचंद पिता लक्ष्मीनारायण की ऑटोपाट्र्स की दुकान को चपेट में ले लिया। तीनों दुकानों में लाखों का नुकसान हुआ है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved