• img-fluid

    लोकसभा चुनाव: तीन युवाओं की तिकड़ी अब यूपी समेत इन राज्‍यों का करेंगे दौरा, अखिलेश ने बताया जोशीले नौजवान

  • March 04, 2024

    नई दिल्‍ली (New Dehli)। बिहार के गांधी मैदान (Gandhi Maidan of Bihar)में राहुल गांधी, अखिलेश यादव व तेजस्वी यादव ने तीनों इंडिया गठबंधन (india alliance)के तहत भाजपा को शिकस्त देने के लिए हुंकार भरी(roared)। तीन युवाओं की तिकड़ी अब यूपी समेत अन्य राज्यों का भी दौरा (also visited the states)करेगी। अखिलेश यादव इससे खासे उत्साहित हैं और उन्होंने पटना रैली के बाद सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, जब जोशीले नौजवान मिल जाते हैं तो बड़े-बड़े तख़्त हिल जाते हैं।

    इसके जरिए अखिलेश ने राहुल व तेजस्वी के साथ मिल कर भाजपा का तख्त खिसकाने का दावा किया है। असल में यूपी व बिहार में कुल 120 सीटें हैं। सपा व राजद दोनों कांग्रेस संग मिलकर यहां 120 सीटों पर भाजपा को हराने का मंसूबा बना रहे हैं। इसीलिए रविवार को महागठबंधन की जनविश्वास रैली में 120 हटाओ, देश बचाओ’ का नारा भी दिया गया यानी इन दो बड़े राज्यों पर इंडिया गठबंधन का खास जोर रहेगा।


    अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश और बिहार के लोग अगर मिलकर 120 सीटों पर बीजेपी को हरा दें तो क्या होगा। हम लोग केंद्र से बीजेपी को हटाकर ही दम लेंगे। असल में यूपी में जहां सपा का पार्टनर अब बसपा के बजाए कांग्रेस हो गई है, वहीं राजद से साथ पिछली बार मिलकर लड़ने वाले जद यू अब भाजपा के साथ हैं। इंडिया गठबंधन इन दोनों राज्यों कितनी कामयाबी पाता है, यह तमाम जातीय समीकरणों, एक दूसरे को वोट ट्रांसफर व रणनीति पर निर्भर करेगा।

    अखिलेश यादव ने केंद्र पर हमला बोलते हुए कहा कि 2024 में संविधान का मंथन होगा। जिसमें एक तरफ रक्षक होंगे तो वहीं, दूसरी तरफ भक्षक होंगे। जनविश्वास महारैली में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि बिहार और यूपी मिलकर भाजपा का रथ रोकेंगे। इन दोनों राज्यों की 120 सीटों पर भाजपा की हार होगी तो उनका दिल्ली पर कब्जा करने का सपना कभी पूरा नहीं होगा।

    उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में संविधान मंथन होने जा रहा है। एक तरफ संविधान को बचाने वाले तो दूसरी तरफ संविधान को खत्म करने की इच्छा रखने वाले लोग हैं। इस रैली में भाकपा महासचिव डी. राजा ने कहा, देश का संविधान बचाने, गरीबों और आम लोगों को राहत दिलाने के लिए भाजपा सरकार को हटाना जरूरी है।

    Share:

    तेज गेंदबाज नील वैगनर को टीम में हो सकती है वापसी, बाहर किए जाने पर की थी रिटायरमेंट की घोषणा

    Mon Mar 4 , 2024
    वेलिंगटन (wellington) । साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ टेस्ट सीरीज (test series) खेलने के बाद संन्यास की घोषणा करने वाले न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज (fast bowler) की वापसी हो सकती है. टीम के गेंदबाज विल ओ’रूर्के (Will O’Rourke) के चोटिल होने के बाद न्यूजीलैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved